नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह तेज बारिश के बीच आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 1 का शेड पहले झुका और फिर लोहे के पीलर सहित नीचे गिर गया। शेड और लोहे का खंभा वहां नीचे खड़ी चार कारों पर जाकर गिरा। हादसे में एक कार चालक रमेश कुमार की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गए। इस घटना के कुछ देर बाद टर्मिनल से जुड़ी प्रस्थान की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया।
उधर आईजीआई डोमेस्टिक थाना पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से हुई मौत (304ए) व लापरवाही के कारण किसी की जान को खतरे में डालना (337) जुड़ी धारा में प्राथमिकी कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। छानबीन जारी है।
आईजीआई जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि सुबह पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि तेज वर्षा के कारण फोरकोर्ट एरिया में गेट संख्या एक से दो तक के सामने बने शेड का हिस्सा गिर गया है। यह भी पता चला कि शेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है तथा छह लोग घायल हुए हैं। शेड की चपेट में आकर चार कारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
मृतक और घायलों के लिए मुआवजा राशि
जानकारी मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस, सीआइएसएफ, दमकल व एनडीआरएफ की टीमें पहुंची। सभी ने मिलकर कार में फंसे लोगों को निकाला और नजदीकी चिकित्सा केंद्र पहुंचाया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। घटना में जो लोग घायल हुए हैं, उनमें संतोष कुमार यादव, अरविंद गोस्वामी, योगेश धवन, शुभम साह, दशरथ अहीरवाल, साहिल सुदन व अन्य शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। मृतक के परिजन को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं घायलों को 3-3 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।