नई दिल्ली। मालगाड़ी से टक्कर के बाद मंगलवार को झारखंड में मुंबई जा रही हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम दो यात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर फिलहाल बचाव अभियान जारी है। हादसा सुबह करीब 3.45 बजे चक्रधरपुर के पास बाराबंबू गांव में हुआ।
ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए। दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पास में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की एक और घटना हुई थी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुईं या नहीं।
हावड़ा-मुंबई मेल के साथ हुआ हादसा
उन्होंने कहा, “नागपुर के रास्ते 22 कोच वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे सुबह 3.45 बजे एसईआर के चक्रधरपुर डिवीजन में बाराबंबू स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।” उन्होंने बताया कि इनमें से 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी।
एसईआर के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए और उन्हें बाराबंबू में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है।” उन्होंने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
कई ट्रेनें रद्द, मार्ग परिवर्तित
इस बीच, तीन ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि एक-एक को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया और रूट डायवर्ट किया गया, क्योंकि ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद रूट प्रभावित हुआ। रद्द की गई ट्रेनें हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस (22861), खड़गपुर-धनबाद एक्सप्रेस और हावड़ा-बारबिल एक्सप्रेस थीं। साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288) को डायवर्ट किया गया और आसनसोल टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन (08173) को अदरा में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया।