सुपरहिट फ्रेंचाइजी की फिल्म भूल भुलैया 2 में रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन के साथ मंजूलिका यानी विद्या बालन की एंट्री अब कंफर्म हो गई है। इस जोड़ी के साथ अब अक्षय कुमार भी इस फिल्म में अभिनय करने की खबर मिली है। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने हाल में ही खुलासा किया है कि वो अक्षय कुमार के साथ काम करने की इच्छा रखते हैं।
सुपरहिट फ्रेंचाइजी भूल भुलैया हालिया समय में खासा चर्चा में बनी हुई है। दो हिट के बाद मेकर्स अब इसकी तीसरी पार्ट की रिलीज की तैयारी के लिए कमर कस रहे हैं। हाल में ही कार्तिक आर्यन ने ‘भूलभुलैया 3’ पर पक्की मोहर लगा दी है। उन्होंने जानकारी दी कि इस बार उनके साथ फिल्म में मंजूलिका यानी कि विद्या बालन भी स्क्रीन साझा करेंगी। यहीं नहीं ‘भूल भुलैया 3’ में अक्षय कुमार की भी शानदार एंट्री होने वाली है।
‘भूल भुलैया’ का पहला पार्ट साल 2007 रिलीज की गई थी। आपको मालूम होगा कि इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ऐसे में फिल्म के तीसरे पार्ट में एक बार फिर से दोनों को स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है, अगर उनकी कास्टिंग की खबर पक्की हुई तब।
अक्षय के साथ काम करने की चाह में हैं अनीस बज्मी
‘भूल भुलैया 3’ में रुह बाबा यानी कार्तिक आर्यन के साथ मंजूलिका विद्या बालन की एंट्री कन्फर्म हो गई। इस जोड़ी के साथ अक्षय कुमार नजर नहीं आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने खुलासा किया है कि वो खिलाड़ी कुमार के साथ काम तो करना चाहते हैं, लेकिन फिल्म में उनके लिए कुछ है नहीं।
अक्षय फिल्म में शामिल है या नहीं!
अनीश बज्मी का कहना है कि अक्षय कुमार भूल भुलैया का अब तक हिस्सा नहीं है। वह उनके साथ काम करने के लिए मर रहे हैं। हालांकि दुर्भाग्य से उन्होंने ऐसी स्क्रिप्ट अभी तक नहीं बनाई है। जिस पर वो साथ में काम कर सके। भविष्य में वो साथ में जरूर काम करेंगे। वहीं डायरेक्टर ने आगे ये भी बताया कि ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग इसी साल मार्च में शुरू होगी और इसका पहला दिन 10 मार्च है, लेकिन उन्होंने अब तक तारीख तय नहीं की है।
फिल्म में विद्या को लेकर ये अपडेट मिली
भूल भुलैया 3 में विद्या बालन के साथ काम करने के लिए डायरेक्ट खासा उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि विद्या उनकी फिल्म थैंक यू में तीन दिन का रोल करने के लिए सहमत हो गई थी। उनको याद है कि उन्होंने अदाकारा को फोन किया था। उस दौरान उन्होंने अपनी सहमति देने में जरा भी देर नहीं लगाई। उन्हें नहीं पता क्यों लेकिन वो उनकी इस बात को जीवन में कभी नहीं भूल सकते। ये सबकुछ वहीं से शुरू हुआ और आज वो यहां है, सेट पर जाने के लिए पूरी तैयार है।