नई दिल्ली। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दोपहर 1:55 बजे टेकऑफ के तुरंत बाद मेघानीनगर के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया। विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे। हादसे के बाद इलाके से काला धुआं उठता दिखाई दिया, और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं।
हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है और मृतकों या घायलों की संख्या पर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा, “मेघानीनगर के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह किस प्रकार का विमान था, यह अभी स्पष्ट नहीं है।” सात फायर टेंडर और पुलिस बल मौके पर तैनात किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान के मलबे में आग लग गई थी और लोग स्ट्रेचर पर घायलों को ले जाते दिखे।
केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “हम हादसे की जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ही अपडेट साझा करेंगे।” न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने पुष्टि की कि फायर टेंडर मौके पर भेजे गए हैं।
1988 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट अहमदाबाद में क्रैश हुई थी
यह हादसा अहमदाबाद में विमान दुर्घटना का पहला बड़ा मामला नहीं है। 1988 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 113 भी अहमदाबाद में क्रैश हुई थी, जिसमें 133 लोगों की मौत हुई थी। इस बार के हादसे ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। जांच शुरू हो गई है और तकनीकी खराबी समेत सभी संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है। यह घटना विमानन सुरक्षा और हवाई अड्डे के प्रोटोकॉल पर सवाल उठाती है।