अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘Pushpa 2’- अल्लू अर्जुन की अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ को लेकर दर्शकों को एक गुड न्यूज़ मिली है। आपको मालूम होगा कि ‘पुष्पा 2 द रूल’ साल 2021 में रिलीज ‘पुष्पा द राइज का ही सीक्वल है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अभिनीत ये फिल्म घोषणा के बाद से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त रूप से चर्चा का विषय है। वहीं पिछले कुछ दिनों से फिल्म की रिलीज डेट टालने की तमाम खबरें आ रही थी। वहीं इन अफवाहों को विराम लगाते हुए मेकर्स ने खबर को सिरे से खरीज कर दिया है।
‘पुष्पा द राइज’ और ‘पुष्पा 2 द रूल’ के मशहूर निर्देशक सुकुमार के जन्मदिन के मौके पर पुष्पा फ्रेंचाइजी के निर्माता ने अपने प्रोडक्शन हाउस के सोशल मीडिया हैंडल से एक लेटेस्ट तस्वीर साझा करते हुए फिल्म के निर्देशक सुकुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही बतौर कैप्शन में लिखा ‘अद्भुत फिल्म मेकर सुकुमार निर्देशक सुकुमार को जन्मदिन की बेहद शुभकामनाएं। इन्होंने पुष्पा का जादुई दुनिया दर्शकों का भरपूर रूप से मनोरंजन करने के लिए बनाई है। पुष्पा द रूल पिछली फिल्म से कई गुना बड़ी और शानदार है। ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज की जाएगी। इस खास घोषणा के साथ ही मेकर्स ने इस बात का भी खंडन कर दिया कि फिल्म अपने तय तारीख पर ही रिलीज होगी
तय समय पर रिलीज होगी
इस तरह से 15 अगस्त साउथ के मूवी लवर्स के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। इसी दिन अल्लू अर्जुन की शानदार एक्टिंग वाली फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वहीं बॉलीवुड के निर्माता रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी इसी दिन फैंस का मनोरंजन करने के लिए बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट की मानें तो ‘पुष्पा 2 द रूल’ की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ाई जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह पर जरा भी ध्यान ना दे, दोनों ही फिल्में 15 अगस्त को सिनेमाघर में दस्तक देगी।
फैंस फिल्म देखने के बेताब
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘Pushpa 2’- ‘पुष्पा द राइज’ के दर्शक ‘पुष्पा 2 द रूल’ ,पुष्पा 2 द रूल’ का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। पुष्पा 2 द रूल्स में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने शानदार अभिनय किया था। दर्शकों को इस फिल्म से खासा उम्मीदें हैं कि ये फिल्म भी पहले पार्ट के जैसे शानदार साबित होगी। वहीं सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे मंझे हुए सितारे नजर आएंगे। रोहित शेट्टी की इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।