अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए हजारों भक्तों का रेला लगना शुरू हो गया। अयोध्या में हजारों राम भक्त किसी भी तरह से जल्द से जल्द राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाह रहे हैं। मंगलवार की सुबह से ही प्रभु श्री राम जन्मभूमि पर बने मंदिर के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है।
प्रभु श्री राम मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर देर रात से ही हजारों भक्तों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। लगभग 2 बजे से ही बड़ी तादाद में लोग यहां जुटने लगे। भीड़ में मौजूद लोग गेट के सामने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष कर मंदिर के अंदर दाखिल हो रहे हैं। देशभर से श्रद्धालुओं के जुटने का क्रम जारी है और इसके साथ ही अयोध्या के स्थानीय निवासी भी रामलला के दर्शन-पूजन करने के लिए राम मंदिर पहुंच रहे हैं।
होटल की बुकिंग में 80 फीसदी तक ती बढ़ोतरी
राम मंदिर के उद्घाटन से लगभग दो सप्ताह पहले ही अयोध्या में होटल की बुकिंग 80 फीसदी तक बढ़ चुकी है। यहां होटल में एक दिन के कमरे की कीमत अब तक के हाई रेट पर पहुंच गए हैं, जिसमें 5 गुना तक इजाफा हुआ है। कुछ लग्जरी कमरों का किराया एक लाख तक पहुंच चुका है। खास बात यह है कि किराये में इतना ज्यादा इजाफा होने के बाद भी होटल की बुकिंग में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है।
कुछ समय के लिए एंट्री गेट बंद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ देर के लिए मंदिर में एंट्री गेट बंद कर दिए गए थे। राम मंदिर में फिलहाल श्रद्धालुओं की एंट्री रोक दी गई है। भारी भीड़ की वजह से मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है। पहले बुजुर्ग और महिलाओं को दर्शन की इजाजत मिलेगी। इसके बाद ही अन्य लोगों को एंट्री दी जाएगी।