पंकज उधास के अंतिम संस्कार में इस अदाकारा की सेल्फी लेने के लिए हाथ धोकर पीछे पड़े फैन

पंकज उधास के अंतिम संस्कार

अक्सर देखा जाता है कि फैंस अपने पसंदीदा एक्टर्स की एक झलक पाने के लिए काफी मशक्कत करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे फैंस हैं जोकि अपने पसंदीदा सितारे को ही अनकंफरटेबल कर देते हैं। ऐसा ही कुछ पंकज उधास के अंतिम संस्कार के दौरान अदाकारा विद्या बालन के साथ हुआ है। महशूर गजल गायक पंकज उधास के अंतिम संस्कार में विद्या बालन के साथ सेल्फी लेने के लिए एक फैंस हाथ धोकर उनके पीछे पड़ गया।

गजल गायक पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया था। वहीं 27 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार किया गया है। उनके अंतिम संस्कार में तमाम बड़े सितारे आए थे। इसमें एक अदाकारा विद्या पालन भी थी। अदाकारा को अपने फैंस के चलते खासा दिक्कत झेलना पड़ा। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस का एक फैंस उनके साथ जबरदस्ती सेल्फी तमाम कोशिश करता नजर आ रहा है।

विद्या की समझदारी की हो रही तारीफ

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्या के साथ चल रही एक लड़की उस शख्स को बार-बार सेल्फी लेने से मना करती है, लेकिन इसके बावजूद वो विद्या बालन की ओर मोबाइल करके सेल्फी लेने की तमाम कोशिश कर रहा है। मौके की नजाकत को समझते हुए विद्या बालन चुप होकर वहां से आगे बढ़ गई और उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं अब लोग इस वीडियो को देखकर उस शख्स को भला बुरा कह रहे हैं और विद्या पालन की समझदारी की सराहना भी कर रहे हैं। क्योंकि अदाकारा ने उस शख्स को ऐसे समय में कुछ नहीं कहा।

लोगों का रिएक्शन

इसी बीच लोग वीडियो में कमेंट करके अपने रिएक्शन दर्ज कर रहे हैं। एक यूजर का लिखना था कि चंद लोग ऐसे होते हैं, जोकि समझते नहीं है कि क्या समय है और क्या जगह है। दूसरे यूजर का लिखना था- कुछ लोगों के पास शायद दिल ही नहीं होता उन्हें सिर्फ सेल्फी चाहिए होती है। वही इन्हीं में से कुछ लोग उसे मैनरलेस तो कुछ बेवकूफ कहते नजर आए।

विद्या बालन के फिल्मी प्रोजेक्ट

विद्या के हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो एक्ट्रेस बेहद जल्द ‘भुलैभुलैया 3’ और मंजूलिका के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा वो ‘दो और दो प्यार’ का भी हिस्सा है। ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *