नई दिल्ली। देश का आम बजट आज लोकसभा में पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 8वीं बार यह बजट पेश किया। इस दौरान मीडिल क्लास का खास ध्यान देते हुए महंगाई पर रोक लगाने की कोशिश की गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। आइए जानते हैं बजट 2025-2026 में क्या सस्ता और क्या महंगा होगा?
कैंसर की दवाएं सस्ती
सरकार ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में राहत देने का फैसला लिया है। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की जाएगी, जिससे इन दवाओं की कीमतें कम होंगी और मरीजों को आर्थिक राहत मिलेगी।
मोबाइल फोन सस्ता
मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा की गई है, जिससे मोबाइल फोन की कीमतों में कमी आएगी। इसके अलावा, मोबाइल बनाने वाली कंपनियों को भी फायदा होगा, जिससे स्मार्टफोन की कीमतों में गिरावट का अनुमान है।
LCD और LED टीवी सस्ते
वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि सरकार ने LCD और LED टीवी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% कर दी है। इससे टीवी की कीमतों में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को अच्छे दामों में बेहतर टीवी खरीदने का अवसर मिलेगा।
भारत में बने कपड़े सस्ते
मोदी सरकार ने घरेलू कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कुछ बदलाव किए हैं, जिसके तहत भारत में बने कपड़ों की कीमतें सस्ती होंगी। इससे भारतीय उपभोक्ताओं को स्थानीय उत्पादों का लाभ मिलेगा।
ये चीजें होंगी महंगी
बजट 2025 में इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया है, जिसे 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है। हालांकि, LCD और LED TV सस्ते होंगे क्योंकि ओपन सेल्स और कॉम्पोनेंट्स से ड्यूटी हटा दी गई है। इससे पहले LCD और LED TV पर 2.5% की इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी। ऐसे में लोकल मैन्यूफैक्चरर्स द्वारा भारत में प्रोडक्शन बढ़ाया जा सकेगा और आम लोगों के लिए LCD और LED TV खरीदना सस्ता रहेगा। जबकि, प्रीमियम टीवी को खरीदना महंगा होगा।