नई दिल्ली। आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को आदिवासी कार्यकर्ता की जयंती पर सराय काले खां बस स्टैंड का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक कर दिया है।
सरकार के इस कदम का उद्देश्य शुक्रवार को झारखंड के आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
उन्होंने बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कल से भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती वर्ष शुरू होने जा रही है। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर सुबह करीब 11 बजे बिहार के जमुई में हम कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उद्घाटन करने के अलावा, उनके सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करने का सौभाग्य मिलेगा।”