CM केजरीवाल के निजी सचिव और सांसद एनडी गुप्ता समेत कई AAP नेताओं के घर पर ED कि रेड

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय “ED” ने मारी रेड, आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के आवास पर ED छापेमारी कर रही है, दिल्ली जल बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में ED ने लिया एक्शन,,..

आधिकारिक सूत्रों ने मुताबिक,, “ED प्रवर्तन निदेशालय” ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. उन्होंने बताया कि दिल्ली के करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ।।।

“किस मामले में ED कर रही छापेमारी”

“आधिकारिक सूत्रों ने बताया; कि CM केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य नेताओं के ठिकानों पर ED की रेड चल रही हैं, केंद्रीय एजेंसी दिल्ली जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं की जांच कर रही है, CBI और दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा “ACB” की एफआईआर के आधार पर ED कि टीम कार्रवाई कर रही है, CBI की FIR में आरोप लगाया गया है, कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मीटरों की आपूर्ति, और उन्हें लगाने, टेस्टिंग, कमीशनिंग के लिए टेडंर देते समय एक कंपनी को लाभ पहुंचाया।

“AAP ने ED पर साधा निशाना”

वहीं, आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की मंत्री और आतिशी ने ED पर निशाना साधते हुए कहा: कि ED के अधिकारी, लोगों को डरा धमकाकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयान देने के लिए मजबूर कर रहे हैं, आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा; कि हम इस तरह की रेट से डरने वाले नहीं है,,, उन्होंने बताया; कि मैंने ट्विटर पर कहा था, कि आज 10 बजे “प्रवर्तन निदेशालय” ED को लेकर बड़ा खुलासा करूंगी, लेकिन उस खुलासे को रोकने के लिए, और “आम आदमी पार्टी” को डराने के लिए आज सुबह 7 बजे से AAP पार्टी से जुड़े नेताओं के घरों पर ED रेड कर रही है, और हमारे नेता एनडी गुप्ता के घर पर भी रेड हो रही है, और मुख्यमंत्री के PS के घर पर भी रेड हो रही है, भाजपा हमें दबाना चाहती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं, घोटाला हमने नहीं किया हैं, असल में ED की जांच में ही घोटाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *