लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर फेमस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों, रोंगटे खड़े कर देगा फायरिंग का VIDEO

नई दिल्ली। कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के विक्टोरिया आईलैंड पर स्थित बंगले पर फायरिंग हुई थी, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस यानी RCMP ने बताया कि फायरिंग के मामले में भारतीय शख्स अभिजीत किंगड़ा नाम के आरोपी को ओंटारियों से गिरफ्तार किया गया है। किंगड़ा कनाडा के वीनीपेग शहर में रहता है। वहीं, दूसरा आरोपी विक्रम शर्मा की तलाश चल रही है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कई राउंड फायरिंग और कार को जलते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस ने बताया कि वह भी भारतीय नागरिक है और शक है कि वह भारत फरार हो गया है। हालांकि पुलिस ने उसकी तस्वीर नहीं जारी की है। RCMP ने इसी साल 1 और 2 सितंबर की रात पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कनाडा के बंगले पर फायरिंग हुई थी। ढिल्लों के घर पर फायरिंग का वीडियो भी जारी किया गया था। इस वीडियो में न केवल उनके घर पर फायरिंग दिख रहा है बल्कि घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी गई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया और दूसरे आरोपी के भारत भागने का शक है।

घर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली

आपको बता दें कि सितंबर में एपी ढिल्लों के घर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस के ऐसोसिएट गोदारा ने ली थी। हमले के बाद लॉरेश बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग बकायादा पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। बता दें कि एपी ढिल्लो के घर हुई फायरिंग के समय ही एक कनाडा में ज्वैलर के बंगले के बाहर भी फायरिंग हुई थी। RCMP इस मामले की भी जांच कर रही है। ज्वैलर के बंगले के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी गोल्डी और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी।

फेसबुक पोस्ट में ली थी हमले की जिम्मेदारी

हमले के बाद रोहित गोदरा ने फेसबुक पर पोस्ट जारी कर लिखा था कि राम राम जी सारे भाईयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग की है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और वूडब्रिज टोरंटो है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं। बता दें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दावा किया था कि उन्होंने यह गोलीबारी इसलिए की क्योंकि सिंगर ने एक म्यूजिक वीडियो में एक्टर सलमान खान को दिखाया था। लॉरेंस गैंग की सिद्धू मूसे वाला और बाबा सिद्दीकी की हत्याओं के लिए पहले से ही जांच की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान को जान से मारने की धमकी भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *