Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर एक्शन और टेंशन, किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने दागी रबर की गोलियां; 60 प्रदर्शनकारी जख्मी

हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर स्थिति तनावपूर्वा बनी हुई है। पंजाब से दिल्ली की ओर निकले किसान राजधानी आने पर आमदा हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इन किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोक कर रखा है। मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर स्थिति डरावनी हो गई थी, क्योंकि दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां भी दागी। इसके बाद भी किसान अपनी जिद पर अड़े रहे, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने किसानों पर पानी की बौछारें चलाई।

हरियाणा पुलिस के 24 जवान जख्मी

हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर एक समय स्थिति बेहद नाजुक हो गई थी, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने एक ब्रिज की रेलिंग तोड़ दी। यहां पर कई घंटे से टकराव की स्थिति बनी हुई है। दोनों तरफ से तनाव के बीच कुछ पुलिसकर्मी, किसान और पत्रकारों को भी चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की हिंसा में हरियाणा पुलिस के 24 जवान जख्मी हुए। इनमें से एक डीएसपी रैंक का अधिकारी भी शामिल है। इन घायलों में 15 जवान शंभू बॉर्डर पर चोटिल हुए हैं, जबकि 9 जवान जींद में चोटिल हुए हैं।

पुलिस कार्रवाई में 60 किसान जख्मी

वहीं किसान संगठनों का दावा है कि पुलिस कार्रवाई में 60 किसान जख्मी हुए है, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि शंभू बॉर्डर पंजाब और हरियाणा का बॉर्डर है और यहां से दिल्ली करीब 220 किलोमीटर दूर है।

ताजा खबर के अनुसार, पंजाब से लगभग 2500 साल मुबारक टैक्टर ट्राली शंभू बॉर्डर पहुंच चुके हैं और इनमें से लगभग 800 ट्रालियों में खाने का सामान, पेट्रोल, डीजल भरा हुआ है। अब सवाल यह है कि आज यहां क्या होगा? किसान अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली आने पर अड़े हुए हैं और वहीं हरियाणा पुलिस बार-बार घोषणा कर रही है कि किसान आगे न बढ़े। सुरक्षा के लिहाज से हरियाणा पुलिस की पूरी तैयारी है। राज्य में अर्धसैनिक बलों की 65 कंपनियां और राज्य पुलिस की लगभग 50 कंपनियां अलग-अलग स्थान पर तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *