नई दिल्ली। पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, के बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और वाणी कपूर की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ विवादों में घिर गई है। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के बहिष्कार की मांग तेज हो गई, जिसके चलते फिल्म के दो गाने- ‘खुदाया इश्क’ और ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ यूट्यूब से हटा दिए गए।
ये गाने फिल्म के निर्माता ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट और संगीत लेबल सारेगामा के आधिकारिक यूट्यूब चैनलों से डिलीट किए गए। इसके अलावा, बुधवार को रिलीज होने वाला नया गाना ‘टैन टैन’ भी जारी नहीं किया गया।
भारत सरकार ने फिल्म के रिलीज पर लगाई रोक
‘अबीर गुलाल’ 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ सहयोग पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की और फिल्म की रिलीज को रोकने की प्रतिबद्धता जताई। एफडब्ल्यूआईसीई ने कहा कि कोई भी भारतीय निर्माता या कलाकार जो पाकिस्तानी प्रतिभा के साथ काम करेगा, उसे अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
फवाद खान ने हमले की निंदा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “पहलगाम में हुए जघन्य हमले से बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।” वाणी कपूर ने भी हमले पर दुख जताया और पीड़ितों के लिए प्रार्थना की।
सोशल मीडिया पर फिल्म का हो रहा बायकॉट
फिल्म को पहले से ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के विरोध का सामना करना पड़ रहा था। सोशल मीडिया पर #BoycottAbirGulaal ट्रेंड करने से फिल्म की रिलीज की संभावना और कम हो गई। इस घटना ने भारत-पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक सहयोग पर फिर से सवाल उठाए हैं, खासकर ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव चरम पर है।