पटना के ED दफ्तर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आज लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव से ED करेगी पूछताछ

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

लैंड फॉर जॉब घोटाले में आज प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम पूर्व डिप्टी सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव से ED की पूछताछ शुरू हो गई है, लेकिन तेजस्वी यादव जब ED दफ्तर पहुंचे तो वहां राजद समर्थकों ने उन्हें घेर लिया, जिसके कारण लगभग 10-15 मिनट बाद तेजस्वी यादव ED दफ्तर में दाखिल हुए, इस दौरान कार्यालय के बाहर राजद समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

ED कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को CRPF जवानों ने अपने अधीन ले लिया हैं, और आसपास के इलाके की चौकसी भी बढ़ा दी गई हैं, आपको बता दें, कल यानी सोमवार को इस मामले में तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव से पूरे 10 घंटे तक पूछताछ हुई थी। जिसमें ED ने लालू प्रसाद यादव से 50 से ज्यादा सवालात किए थे।

“तेजस्वी से कौन-कौन से सवाल पूछ सकती है ED कि टीम”

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना के ED दफ्तर पहुंच चुके हैं, और वहां उनसे ED की टीम ने पूछताछ भी शुरू कर दी है, तो आईए जानते हैं ED कि टीम तेजस्वी यादव से कौन-कौन से सवाल पूछ सकती है|

1. ED की टीम तेजस्वी यादव से यह पूछ सकती है, कि ऐसी कौन-कौन सी प्रॉपर्टी आपके नाम पर है, जो आपके नाबालिक रहते हैं आपके नाम पर थी, और आपके पास कितने बैंक अकाउंट है और उनकी डिटेल बताएं।

2. और आपने अब तक कितनी संपत्ति खरीदी है, और वह कहां-कहां पर है, और अब तक आपने कितनी सम्पतियों को बेचा है, और क्या आपके द्वारा बनाई गई, संपत्ति की जानकारी आपके परिवार को है या नहीं?

3. और AK Infosystem कंपनी से आपका क्या संबंध है?

4. और अब तक आपको कितनी संपत्तियां गिफ्ट के तौर पर मिली हैं,

5. और दिल्ली के जिस बंगले में आप रहते है उस से आपका क्या संबंध है? क्योंकि यह शक है, कि वह बंगला आपका बेनामी संपत्ति है।

6. और रेलवे से संबंधित डील के बाद कई प्रॉपर्टी आपके नाम हुईं हैं, क्या यह आपकी सहमति से हुआ या आपके परिवार के किसी सदस्य की सहमति से हुई।

7. क्या कोई संपत्ति से संबंधित बातचीत या जानकारी आपको परिवार द्वारा दी गई, अगर हां तो किसने आपको इस मामले की जानकारी दी थी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *