लाहौर से पूर्व पीएम नवाज शरीफ पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है, जिसमें तीन प्रमुख दल हैं। इनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, जिसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी), पाकिस्तान में अब तक 37 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने 14 सीटों पर जीत हासिल करते हुए सबसे आगे चल रहे हैं।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 12 सीटों पर जीत हासिल की और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) ने 9 सीटें पर जीत हासिल की। बता दें पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 336 सीटों और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव हुए हैं, जिसमें इमरान खान समर्थित उम्मीदवार पीएमएल-ए को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने धांधली, छिटपुट हिंसा और देशभर में मोबाइल फोन बंद होने के आरोपों के बीच मतदान समाप्त होने के 10 घंटे से ज्यादा समय होने के बाद शुक्रवार तड़के चुनावों के पहले नतीजे ऐलान किया, इसमें ईसीपी के विशेष सचिव जफर इकबाल ने शुक्रवार सुबह लगभग 3:00 बजे इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में पहले नतीजे घोषित किया, जिसमें नवाज शरीफ एक सीट से चुनाव जीते। पाकिस्तान की NA-130 सीट से पीएमएल (एन) के मियां मोहम्मद नवाज शरीफ ने 1,71,024 वोटों के साथ चुनाव जीता।
10 सीटों पर इमरान खान ने जमाया कब्जा
JUI-F चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान उर्फ मौलाना डीजल खैबर पख्तूनख्वा की डेरा इस्माइल खान NA-44 सीट से हार गए हैं। उन्हें PTI समर्थक अली अमीन गंडापुर ने हराया। रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक 14 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें 10 सीटों पर इमरान खान की पाकिस्तान ‘तहरीक-ए-इंसाफ’ समर्थित निर्दलीयों ने कब्जा जमाया और मियां मोहम्मद नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने 8 और बिलावल की पार्टी पीपीपी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है।
मनसेहरा सीट से नवाज शरीफ हारे
स्थानीय मीडिया के अनुसार, नवाज शरीफ मनसेहरा सीट से चुनाव हार गए हैं और निर्दलीय उम्मीदवार शहजादा गस्तासाप ने उन्हें करारी शिकस्त दी है। निर्दलीय शहजादा गस्तासाप को 74,713 वोट मिले, जबकि नवाज शरीफ को 63,054 वोट से संतोष करना पड़ा।