नई दिल्ली। हार्ले-डेविडसन जैसे अमेरिकी ब्रांडों सहित आयातित बाइक भारत में सस्ती होने वाली है। दरअसल, केंद्रीय बजट 2025 में भारत सरकार ने उच्च क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क कम कर दिया है।
हार्ले-डेविडसन टैरिफ भारत और अमेरिका के बीच कई वर्षों से विवाद का विषय रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इसमें कटौती के लिए प्रयास कर रहे हैं। बजट घोषणाओं से इन तनावों में राहत मिलने की उम्मीद है।
इन बाइक्स पर आयात शुल्क हुआ कम
1,600 सीसी तक की इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों, जिन्हें पूरी तरह से निर्मित (सीबीयू) इकाइयों के रूप में आयात किया जाता है, पर आयात शुल्क 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। 1,600 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों के लिए कटौती 50 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ और भी अधिक है।
केंद्रीय आम बजट में किया गया प्रावधान
इसके अतिरिक्त, सेमी-नॉक्ड डाउन (एसकेडी) किट पर आयात शुल्क 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है और पूरी तरह से नॉक्ड डाउन (सीकेडी) इकाइयों पर अब 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर लगाया जाएगा। शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में इसका प्रावधान किया गया है।
टैरिफ में इस कटौती से भारत में हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों की कीमतें काफी कम होने की उम्मीद है और इससे इन बाइक्स को ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सकेगा। इससे ब्रांड के लिए संभावित रूप से बिक्री और बाजार में पहुंच बढ़ेगी।