‘7 वादे पक्के इरादे, हाथ बदलेगा हालत’, जैसे नारों के साथ चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

पवन चोपड़ा, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से चंडीगढ़ में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया।इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदय भान,सीनियर आब्जर्वर पूर्व सीएम राजस्थान अशोक गहलोत, आलोक शर्मा ,मैनिफेस्टो अध्यक्ष समिति अध्यक्ष गीता भूक्कल पूर्व मंत्री, जितेंद्र भारद्वाज कार्यवहक प्रेसिडेंट मौजूद रहे।

घोषणा पत्र कमेटी की अध्यक्ष पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने विस्तार पूर्वक घोषणा पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार बनने पर महिला शक्ति को हर महीने 2 हजार रुपए वह घरेलू गैस सिलेंडर 500 में दिया जाएगा। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए बुढ़ापा पेंशन 6000 दिव्यांग पेंशन 6000 तथा विधवा टेंशन भी 6000 की जाएगी और पूर्व कर्मचारियों की पेंशन बहाल करने का वादा भी किया गया है।

2 लाख पक्की नौकरियां भर्ती विधान के तहत

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से देश और प्रदेश के भविष्य युवाओं के लिए भी 2 लाख पक्की नौकरियां भर्ती विधान के तहत की जाएंगी। यही नहीं इसको नशा मुक्त करने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन भी किया जाएगा। इसी प्रकार से हर परिवार की खुशहाली के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त में 25 लाख तक का फ्री इलाज और हर गरीब को छत दी जाएगी जिसमें 100 वर्ग गज का प्लांट व साढे तीन लाख की लागत से दो कमरों का मकान दिया जाएगा।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने के लिए कानून

उन्होंने बताया कि कांग्रेस घोषणा पत्र में अन्नदाता के समृद्ध और उत्थान के लिए सरकार बनने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने के लिए कानून बनाया जाएगा और किसी भी प्राकृतिक आपदा पर फसल खराब होने पर किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा पिछड़ों को अधिकार देने में जातिगत सर्वे कराया जाएगा आपकी हर समाज को बराबरी का अधिकार मिलेऔर क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ाकर 10 लाख़ रुपए की जाएगी।

विश्वकर्मा शिल्पकार दस्तकार ऋण योजना नामक नई योजना

इसके अलावा हरियाणा माटी कला बोर्ड हरियाणा केश कला बोर्ड, हरियाणा स्वर्णकार कल्याण बोर्ड हरियाणा सिलाई कढ़ाई वेलफेयर बोर्ड पिछड़ा वर्ग को प्रथम मध्य विद्यालय की नौकरियों में नीति निर्धारण करके उचित आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा विश्वकर्मा शिल्पकार दस्तकार ऋण योजना नामक एक नई योजना शुरू करके इसके तहत अति पिछड़ा वर्ग के दस्तकारों में शिल्पकारों को सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए मामूली ब्याज पर बिना जमानत के निर्माण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य ,सिंचाई ,शिक्षा जैसे मामलों को लेकर भी प्रदेश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए गए हैं।

कैसे होगी लागू

जब उक्त घोषणाओं को लेकर प्रदेश पर पहले ही बढ़ रहे कर्ज के सवाल पर गीता ने कहा कि पार्टी द्वारा उक्त सभी घोषणाओं को लागू करने के वित्तीय मामलों पर विशेषज्ञों से राय ली गई है। ऐसे में किसी भी योजना को लागू करने में किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं आएगी।

कांग्रेस ने 2005-2009 घोषणा पत्र के वायदों को किया पूरा: हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस द्वारा जारी किए घोषणा पत्र को लेकर कहा कि इससे पूर्व की साल 2005 और 2009 में हरियाणा में कांग्रेसी सरकार बनने पर कांग्रेस द्वारा किए गए घोषणा पत्र के सभी वादों को पूरा किया गया है ऐसे में कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में इस बार सरकार बनने पर किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के नाम से एक विश्वविद्यालय भी बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *