चंडीगढ़। हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा में 16 जून को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। शीतल का शव खांडा और झरोठी गांवों के बीच रिलायंस नहर (एनसीआर नहर) से बरामद हुआ। उनकी पहचान हाथ और छाती पर बने टैटू से हुई। शीतल मूल रूप से पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थीं और हाल ही में अपनी बहन नेहा के साथ पानीपत की सत करतार कॉलोनी में रह रही थीं।
14 जून को शीतल अहर गांव में एक शूटिंग के लिए गई थीं। उनकी बहन नेहा ने बताया कि शीतल ने शनिवार को वीडियो कॉल के दौरान बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड सुनील ने उनके साथ मारपीट की और जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की। इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो गया। रविवार सुबह सुनील की कार दिल्ली पैरेलल नहर में मिली, जिसमें से एक युवक को निकाला गया, लेकिन शीतल का कोई पता नहीं चला। नेहा ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
शीतल के बॉयफ्रेंड सुनील पर शक जताया जा रहा
सोनीपत पुलिस ने शीतल के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शीतल के बॉयफ्रेंड सुनील पर शक जताया जा रहा है, क्योंकि उसकी कार घटनास्थल के पास मिली। पुलिस ने बताया कि शीतल करनाल के मॉडल टाउन में सुनील के होटल सुकून में काम करती थीं, जहाँ उनकी दोस्ती हुई थी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में शीतल ने कई गानों में काम किया था और छह महीने से मॉडलिंग कर रही थीं। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जाँच कर रही है और सुनील की तलाश में छापेमारी कर रही है। यह घटना हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है।