होलिका दहन की रात को करें यह उपाय, रोग, दोष, शोक और दरिद्रता का होगा नाश

देशभर में होली का त्योहार 25 मार्च और सोमवार को मनाया जाएगा. होली की रात को लोग एकत्रित होकर होलिका दहन करते हैं। इस होलिका दहन में लोग तरह-तरह की चीजें भी चढ़ाते हैं। होलिका दहन के साथ कुछ शास्त्रीय उपाय भी जुड़े हुए हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका दहन के दिन यह उपाय करने से शुभ फल मिलता है। होली पर कुछ चीजें रखने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली बढ़ती है।

होलिका दहन के उपाय

– यदि घर में कोई बीमार है तो अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह उपाय करें। इसके लिए नीम की 10 पत्तियां, छह लौंग और थोड़ा सा कपूर लें। इन सभी चीजों को बीमार व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतार कर आग में डाल दें।

– घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए होलिका दहन के समय अग्नि में जौ या चावल के कुछ दाने डालने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इस उपाय से माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी।

– बिजनेस और करियर में सफलता के लिए होलिका की अग्नि में गेहूं और अलसी अर्पित करें।

– आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए होली के दिन यह उपाय करें। इसके लिए होलिका दहन की अग्नि में गन्ने को जलाकर उसे घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में खड़ा कर देना चाहिए। ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

– अगर आपको किसी काम में बार-बार असफलता मिल रही है तो सूखे नारियल में गुड़ और अलसी भरकर होली की अग्नि में अर्पित करें। इस उपाय को करने से आपको काम में सफलता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *