नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी खत्म हो गई है। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए। अश्विन 113 रन बनाकर आउट हुए। जबकि जडेजा 86 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 124 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के लगाए। अश्विन ने भी 11 चौके और 2 छक्के लगाए। यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक जड़ा। इस तरह भारत की पहली पारी खत्म हुई। बांग्लादेश ने पहली पारी में एक विकेट खोकर चार रन बना लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के लिए शतक जड़ दिया है। यह उनके करियर का छठा टेस्ट शतक है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितबर, गुरुवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। फिर सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के जरिए टीम इंडिया एक महीने से ज्यादा के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रही थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के लिहाज से काफी अहम हो सकती है। मौजूदा वक्त में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर है। भारतीय टीम ने पिछले दोनों ही एडीशन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच खेले। अब इस बार टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रखना चाहेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों के टेस्ट सीरीज खेली। इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर ही सीरीज खेली थी।