नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 62वें मैच में विराट कोहली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली आईपीएल में किसी एक टीम की तरफ से 250 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने। कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में यह मुकाम हासिल किया। किंग कोहली ने अपने 250वें मैच को भी स्पेशल बनाया। उन्होंने इस दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसके बाद उन्होंने क्रिस गेल समेत कई दिग्गजों की बराबरी कर ली।
दरअसल, आईपीएल में पहले ओवर में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में विराट कोहली ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इन सभी ने आईपीएल पारी के पहले ओवर में कुल 12 छक्के जड़े हैं।
ईशांत शर्मा ने किया कोहली को किया आउट
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली 27 रन बनाकर ही आउट हो गए। कोहली ने जिस तरह से बैटिंग शुरुआत की थी, उसको देखकर लग रहा था कि वह एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन चौथे ओवर पर इशांत शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया। ईशांत ने कोहली को आईपीएल में पहली बार आउट किया था।
ईशांत ने कोहली को चिढ़ाया
ईशांत ने ऑफ स्टंप लेंथ गेंद डाली, जिस पर कोहली ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद अभिषेक पोरेल के हाथों में गई और इस तरह आईपीएल के 16 साल में पहली बार इशांत ने कोहली को आउट किया। इशांत का इस विकेट के बाद खुशी का ठिकाना नहीं था। इशांत ने विराट कोहली को आउट करने के बाद उन्हें चिढ़ाया और दोनों खिलाड़ियों की मस्ती का पल कैमरे में कैद हो गया।