नई दिल्ली। युवा भारतीय टीम ने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में जोरदार वापसी की। अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत भारत ने हरारे में दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हरा दिया। पहली पारी के शुरुआती 10 ओवर के बाद जिम्बाब्वे खेल में नहीं था। रिकॉर्ड 234 रन देने के बाद आवेश खान, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी के कारण मेहमान टीम सिर्फ 134 रन पर ढेर हो गई।
जिम्बाब्वे ने 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रायन बेनेट की मदद से आक्रामक शुरुआत की। बेनेट ने मुकेश कुमार पर कई चौके ठोके लेकिन केवल 9 गेंदों के बाद उसी गेंदबाज के शिकार बन गए। बेनेट की 26 रन की पारी के बाद जिम्बाब्वे ने लगातार विकेट खोए। इससे मैच के 12वें ओवर में उसका स्कोर 76/7 हो गया। वहां से, ल्यूक जोंगवे और सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधवेरे ने कुछ जबाव दिया, इससे पहले कि टीम अंततः 18.4 ओवर में 134 रन पर सिमट गई।
अभिषेक शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्लेसिंग मुजरबानी ने कप्तान शुभमन गिल (2) को बेनेट के हाथों कैच आउट कराया। यहां से अभिषेक शर्मा (100) और रुतुराज गायकवाड़ (77*) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने जिंबाब्वे के गेंदबाजों करारा जवाब देते हुए दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। अभिषेक शर्मा ने केवल 46 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के की मदद से पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
जिंबाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजरबानी और वेलिंगटन मसाकाद्जा को एक-एक विकेट मिला। अभिषेक शर्मा को बेहतरीन पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।