नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार के खिलाफ झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गरीबों को बेघर करने और उनके वोट बैंक को कमजोर करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी ने चुनाव से पहले ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद वे गरीबों के घर तोड़ रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की नीतियां गरीब विरोधी हैं और दिल्ली को सुंदर बनाने के नाम पर लाखों लोगों को बेघर किया जा रहा है।
प्रदर्शन में AAP नेताओं सौरभ भारद्वाज, आतिशी और अन्य विधायकों ने हिस्सा लिया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी ने कोर्ट में बड़े वकीलों को खड़ा कर झुग्गीवासियों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या बताकर उनके घर उजाड़े। AAP ने “झुग्गी-झोपड़ी एकता जिंदाबाद” का नारा बुलंद किया और मांग की कि बिना पुनर्वास के कोई झुग्गी न तोड़ी जाए।
आप गरीबों की आवाज उठाती रहेगी: केजरीवाल
केजरीवाल ने बीजेपी की तानाशाही पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP गरीबों की आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि वे इस “अन्याय” के खिलाफ एकजुट हों। प्रदर्शन से पहले AAP ने झुग्गी संवाद अभियान चलाया, जिसमें हजारों झुग्गीवासियों ने हिस्सा लिया।
अतिक्रमण हटाना कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा: BJP
दूसरी ओर, बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाना कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने AAP पर राजनीतिक नाटक करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यमुना सफाई और गरीबों के लिए योजनाओं पर काम कर रही है, जिसे AAP ने पहले नजरअंदाज किया।
यह प्रदर्शन दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP की हार के बाद पार्टी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वह बीजेपी को गरीब विरोधी साबित करने की कोशिश कर रही है।