भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से रौंदा, शुभमन-श्रेयस-अक्षर ने ठोके अर्द्धशतक; सीरीज में 1-0 से बढ़त

नई दिल्ली। नागपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 47.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 248 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 67 गेंदों में सर्वाधिक 52 रन बनाए। जैकब बेथेल ने 51 और फिल सॉल्ट ने 43 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किए।

249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने 87 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। हालांकि, जीत के करीब पहुंचकर भारत ने कुछ विकेट जल्दी गंवाए, लेकिन हार्दिक पांड्या (नाबाद 9) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 2) ने टीम को जीत दिलाई।

यशस्वी और राणा ने किया डेब्यू

इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में चोट की वजह से विराट कोहली नहीं उतरे थे। इसमें यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने डेब्यू किया था। हर्षित राणा ने बेहद प्रभावशाली गेंदबाजी की। श्रृंखला का अगला मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैंचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *