नई दिल्ली। भारत बारबाडोस में सुपर आठ मुकाबले में अफगानिस्तान को 48 रन से हरा दिया। 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान महज 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके। वहीं सूर्यकुमार यादव ने तेज फिफ्टी बनाई। उन्होंने 28 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने शानदार 3 छक्के जड़े।
इससे पहले, सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 53 रन बनाए, जिससे भारत ने रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद 20 ओवरों में 8 विकेट पर 181 रन बनाए। राशिद खान (26 रन पर 3 विकेट) और फजलहक फारूकी (33 रन पर 3 विकेट) ने भारत के शीर्ष और मध्य क्रम को ध्वस्त करने में बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन सूर्यकुमार-हार्दिक पंड्या की 60 रनों की साझेदारी ने भारत को बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर सुनिश्चित किया।
उमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए
वहीं अफगानिस्तान की तरफ से अजमतुल्लाह उमरजई ने सर्वाधिक 26 रनों का योगदान दिया। इसके बाद नजीबुल्लाह जदरान ने 19 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी और कप्तान राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए और भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में रखा। हालांकि, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर टीम को मुसीबत से निकाला।