नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में देश का पहला ऑनबोर्ड एटीएम स्थापित किया गया है, जो 15 अप्रैल को सफलतापूर्वक ट्रायल रन पूरा कर चुका है। यह एटीएम सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सहयोग से एक एयर-कंडीशंड चेयर कार कोच में लगाया गया है। यह पहल भारतीय रेलवे की इनोवेटिव एंड नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम (INFRIS) का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यात्रा के दौरान यात्रियों को नकदी निकासी की सुविधा देना है।
पंचवटी एक्सप्रेस, जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से नासिक के मनमाड जंक्शन तक रोजाना चलती है, 4 घंटे 35 मिनट में यह दूरी तय करती है। एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में एक क्यूबिकल में स्थापित किया गया है, जो पहले अस्थायी पैंट्री के रूप में उपयोग होता था। सुरक्षा के लिए इसमें शटर दरवाजा और 24×7 सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था है। ट्रायल रन के दौरान इगतपुरी-कसारा खंड में सिग्नल की कमी के कारण कुछ नेटवर्क समस्याएं आईं, लेकिन भुसावल के डिवीजनल रेलवे मैनेजर इटी पांडे ने बताया कि परिणाम संतोषजनक रहे।
चेकबुक ऑर्डर करने की भी मिलेगी सुविधा
यह एटीएम न केवल नकदी निकासी बल्कि चेकबुक ऑर्डर करने और खाता विवरण प्राप्त करने जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है। 22 कोच वाली इस ट्रेन के सभी यात्री, वेस्टिब्यूल कनेक्शन के कारण, इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। खास बात यह है कि पंचवटी एक्सप्रेस का रेक मुंबई-हिंगोली जन शताब्दी एक्सप्रेस के साथ साझा होता है, जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को भी यह सुविधा मिलेगी।
रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पहल की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा किया। यात्रियों, जैसे संजय झा, ने इसे ” सराहनीय कदम” बताया। अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा, तो भारतीय रेलवे अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी एटीएम स्थापित कर सकता है, जिससे यात्रा और अधिक सुविधाजनक होगी।