नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस को सीजन के आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से 18 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसी के साथ मुंबई इंडियंस का सफर यहीं थम गया और वह प्वांइट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही। वहीं टीम के कप्तान मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बीसीसीआई ने उनपर लाखों रुपये का जुर्माना ठोका है।
कप्तान हार्दिक को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया और उनपर आईपीएल के कोड ऑफ कडंक्ट का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना भी लगाया गया। हार्दिक के ऊपर 1 मैच का बैन और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया है। हार्दिक पांड्या सीजन में तीसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए थे, जिसको लेकर उनके ऊपर ये कार्रवाई की गई है। पहली बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर हार्दिक के ऊपर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया था।
2025 सीजन का पहला मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक
इसके साथ ही हार्दिक पांड्या आईपीएल सीजन 2025 के पहले मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएगे। इस सीजन मुंबई के मैच खत्म हो गए हैं, इसकी वजह से अगले सीजन के पहले मैच में हार्दिक खेलते नजर नहीं आने वाले हैं।
पंत पर भी लगा था बैन
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के ऊपर भी स्लो ओवर रेट की वजह से 1 मैच का बैन लगाया गया था। जिसकी वजह से वो आरसीबी के खिलाफ मैच से बाहर रहे थे। इस कारण डीसी वह मुकाबला हार भी गई थी। बता दें, कप्तना पर एक मैच के बैन की कार्रवाई तब की जाती है जब कोई कप्तान बार-बार स्लो ओवर रेट की गलती करता है। तीसरी गलती करने पर बीसीसीआई की तरफ से एक मैच का बैन लगाया जाता है।