Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी काटा गदर, कमाई 500 करोड़ के पार; जानें क्या है इसकी कहानी

Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी काटा गदर

नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। 27 जून 2024 को यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसी कई स्टार्स नजर आए हैं। इस फिल्म ने चौथे दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में यह 500 करोड़ को पार कर गई। आइए जानते हैं फिल्म कल्कि के बारे में और भी डिटेल्स से…

क्या है फिल्म की कहानी

कहानी भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो संसार को बुराइयों से बचाने के लिए अवतरित होने वाले हैं। घटनाक्रम महाभारत के युद्ध के बाद से शुरू होता है, जहां भगवान कृष्ण ने द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा को अमरत्व का श्राप दिया था। भगवान विष्णु के दसवें अवतार को लेकर कथा प्रचलित है, जिसमें भविष्यवाणी की गई है कि वह अवतार सफेद घोड़े पर सवार होकर आएगा और कलियुग के अंत का संकेत देगा।

कहानी काशी के एक ऐसे शहर में जाती है, जहां पर निर्दयी और दुष्ट कमांडर (सास्वत चटर्जी) कॉम्प्लेक्स का बेताज बादशाह है। वह इस मायावी कॉम्प्लेस के स्वामी सुप्रीम (कमल हसन) के लिए काम करता है। कॉम्प्लेस में शांभला के विद्रोहियों और गरीबों की एंट्री वर्जित है। कॉप्लेक्स का सुप्रीम अपनी दैवीय शक्तियों को बढ़ाने के लिए ऐसी महिलाओं पर प्रयोग करवा रहा है, जो मां बनने के लिए उर्वरक हों। इसमें गर्भवती महिलाओं को मारकर उनके गर्भ से उस एक्स्ट्रेक्ट की खोज जारी है, जो सुप्रीम को बलशाली बना सके। मर्द यहां पर गुलामी करते हैं।

दूसरी तरफ शांभला के लोगों को उम्मीद है कि एक दिन उनकी दुनिया में एक ऐसी मां का आगमन होगा, जिसकी होने वाली संतान अवतार के रूप में उनके तमाम दुखों और परेशानियों का अंत करके उनके लिए नया प्रकाश लाएगी। इसी बीच कॉम्प्लेस में सुमति (दीपिका पादुकोण) चमत्कारिक ढंग से पांच महीने तक अपने गर्भ को छिपा कर रख पाती है। सुमति के गर्भ में बहुप्रतीक्षित अवतार पल रहा है। सुमति किसी तरह सुप्रीम के चंगुल से निकलने में कामयाब हो जाती है। वहीं बाउंटी हंटर भैरवा (प्रभास) सुमति को कैदकर कमांडर को सौंपना चाहता है, ताकि उसे कॉम्प्लेस के ऐशो-आराम में एंट्री मिल सके। मगर तब सुमति की रक्षा के लिए पौराणिक युग से अश्वस्थामा (अमिताभ बच्चन ) का आगमन होता है।

क्या है फिल्म की कमजोर और मजबूत कड़ी

कल्कि 2898 एडी का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। थिएटर में जब आप यह फिल्म देखेंगे तो ऐसा लगेगा मानो कोई हॉलीवुड फिल्म देख रहे हैं। फिल्म का हर एक्शन सीन शानदार और ओरिजिनल है। भैरव के एक्शन सीन में नाग अश्विन कई मॉडर्न फाइटिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अश्वत्थामा के लिए उन्होंने महाभारत का रेफेरेंस देते हुए कुछ अनोखे ट्रेडिशनल एक्शन सीन डिजाइन किए हैं। ये कहानी भी नाग अश्विन ने लिखी है। फिल्म में कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।

कल्कि 2898 एडी में ड्रामा नजर नहीं आएगा। वहीं, इसमें इमोशनल अटैचमेंट भी महसूस नहीं होता। हलांकि एक्टर्स ने अपनी तरफ से 100 प्रतिशत देने की कोशिश की है। फिल्म में बाहुबली या पुष्पा जैसे कोई दमदार डायलॉग और अच्छे गाने भी नहीं हैं, जो वायरल हो जाएं या फिर जिन्हें फिल्म खत्म होने के बाद भी याद रखा जाए। प्रभास अपनी एक्टिंग से दिल जीत लेते हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के किरदारों से तुलना की जाए तो फिल्म में भैरव का किरदार बड़ा कमजोर और कन्फ्यूजिंग लगता है। फिल्म एक ऐसे मोड़ पर खत्म होती है, जहां से प्रतीत होता है कि इसका दूसरा पार्ट भी आएगा। इसमें दिशा पाटनी, दुलकर सलमान, विजय देवेरकोंडा, राम गोपाल वर्मा और एसएस राजामौली के कैमियो है।

क्या फिल्म देखनी चाहिए?

शानदार सिनेमेटिक एक्सपीरियंस के लिए कल्कि 2898 एडी जरूर देखें। बुजी और भैरव की बॉन्डिंग आपका खूब मनोरंजन करेगी। लंबे समय के बाद अमिताभ बच्चन एक दमदार किरदार में नजर आए हैं। परिवार के साथ थिएटर में जाकर इस फिल्म का आनंद जरूर लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *