अजय देवगन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं। हॉरर, थ्रिलर और सस्पेंस फिल्म शैतान का टीजर रिलीज हो गया है। शैतान के टीजर में आर माधवन के दमदार डायलॉग आपके शरीर में सिहरन पैदा कर देंगे. इस फिल्म में आर माधवन और अजय देवगन एक दूसरे के अपोजिट होंगे. फिल्म शैतान का टीजर शेयर होते ही इंटरनेट पर वायरल होने लगा है।
शैतान के टीजर वीडियो की शुरुआत आर माधवन की दमदार आवाज से होती है। आर माधवन एक संवाद बोलते हैं। फिल्म का टीजर आर माधवन की शैतानी मुस्कान के साथ खत्म होता है। फिल्म का टीजर अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है. शैतान फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विकास बहल निर्देशित फिल्म शैतान का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल होने लगा है। इस टीजर में अजय देवगन और ज्योतिका भी नजर आ रहे हैं. जो आर माधवन से डरे हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म के पहले टीजर से साफ है कि आर माधवन इस फिल्म में शैतान का किरदार निभा रहे हैं. अब इस फिल्म की कहानी क्या होगी ये जानने के लिए दर्शकों को 8 मार्च का बेसब्री से इंतजार रहेगा.
गौरतलब है कि फिल्म शैतान गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है. गुजराती फिल्म वश में जानकी बोडिवाला, हितेन कुमार और हितू कनोडिया जैसे कलाकार थे।