कंगना कमर कस रही सियासी परदे पर एंट्री के लिए, क्या इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेगी एक्ट्रेस!

कंगना

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कंगना रनौत आए दिन किसी ने किसी वजह से खासा सुर्खियों में छाई रहती है। एक्ट्रेस कभी अपने सोशल मीडिया के पोस्ट तो कभी अपने अपकमिंग फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में छाई रहती है। कंगना की गिनती उन बॉलीवुड अदाकारा के रूप में की जाती है जोकि राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर भी बात करने से पीछे नहीं हटती। हालिया समय में अदाकारा एक इंटरव्यू में राजनीति में आने को लेकर चर्चा की है। अदाकारा का कहना है कि उनके लिए राजनीति में आने का ये एकदम सही समय है।

इस बीच कंगना ने राजनीति में कदम रखने को लेकर चर्चा की उन्होंने स्वीकारा कि उनके लिए राजनीति में कदम रखने के लिए ये सही समय है। क्योंकि उन्होंने फिल्म के सेट से राजनीतिक पार्टी की लड़ाई की है। वो अपने देश के लिए कुछ करना चाहती हैं। उसको करने के लिए उनको जगह नहीं मिलती, अगर वो राजनीति में आती है तो शायद ये समय उनके लिए एकदम सही है।

पिछले साल चुनाव लड़ने की जताई थी इच्छा

इसी बीच कंगना का कहना था कि इस देश ने उनको काफी कुछ दिया है, वो इसे वापस लौटने की जिम्मेदारी अक्सर महसूस करती है। वो हमेशा से राष्ट्रवादी रही है और ये छवि उनके लिए शानदार अभिनय करियर में बनी रही। उनको इसका एहसास है कि उन्हें काफी प्यार और सराहना मिली है। पिछले साल कंगना रनौत ने चुनाव लड़ने की अपनी चाह जताई थी। एक रिपोर्टर को जवाब देते हुए अदाकारा का कहना था कि अगर श्री कृष्ण प्रसन्न हो गए तो वो जरूर युद्ध करेंगे, जबकि बाद में उन्होंने राजनीति में आने की खबरों को लेकर मना कर दिया था।

कंगना के हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट

कंगना के फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो वो 2023 में फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘तेजस’ में अभिनय करती नजर आई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं एक बेहद जल्द ये फिल्म ‘इमरजेंसी’ में अभिनय करते नजर आएंगी। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है। इसमें कंगना इंदिरा गांधी का किरदार अदा करेंगी। कंगना के अलावा फिल्म अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपडे और मिलिंद सोमन अहम भूमिका अदा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *