बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा समय में दो फिल्में एक दूसरे को टक्कर दे रही है, लेकिन इस रेस में ‘क्रैक’ फिल्म ने ‘आर्टिकल 370’ को पछाड़ दिया है। हालांकि आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करेंगी? हालांकि दोनों फिल्मों के सितारे और मेकर्स को अपनी अपनी फिल्मों से खासा उम्मीदें है।
बता दें कि ‘आर्टिकल 370’ फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट मिल रहा था। इसे लेकर फैंस काफी उत्साहित थे। वहीं अब ये फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है।इस फिल्म के चलते यामी लंबे समय से सुर्खियो में छाई हुई है।
आर्टिकल 370’ ने इतने करोड़ छापे
यामी गौतम की अभिनीत फिल्म ‘आर्टिकल 370’ जो कि बीते शुक्रवार को रिलीज की गई है। इस फिल्म का का कलेक्शन रिलीज के बाद से काफी अच्छा रहा है। खबरों के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपए का शानदार बिजनेस किया है। यामी गौतम के मुताबिक ये एक अच्छी शुरुआत है। इसकी वजह एक ये भी है कि ये एक सोलो रिलीज नहीं है। इस फिल्म के साथ दो और फिल्में में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। इसमें एक विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक नाम भी दर्ज है।
विद्युत जामवाल की फिल्में देखने का शौक आज के दौर में हर युवा को है, क्योंकि अभिनेता की ज्यादातर फिल्में एक्शन से भरपूर होती है।ये फिल्म भी रिलीज के बाद से बंपर कमाई कर रही है।
फिल्म क्रैक का इतना रहा कलेक्शन
इसके अलावा विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक की बात करें तो इसका कलेक्शन भी लगभग ठीक रहा है। रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन इस फिल्म ने लगभग 3 करोड़ रुपए अपने खाते में दर्ज किए थे। विद्युत जामवाल, अर्जुन कपूर, रामपाल और नोरा फतेही की जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ का है। ऐसे में शुरुआत से ही मेकर्स इसे लेकर बेहद उत्साहित है। वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में कितना कलेक्शन कर पाती है।