लेक्‍स फ्रिडमैन ने मोदी से इंटरव्यू से पहले 45 घंटे का वॉटर फास्ट रखा, पीएम ने की सराहना

नई दिल्ली। अमेरिकी पॉडकास्टर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शोधकर्ता लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने पॉडकास्ट साक्षात्कार से पहले 45 घंटे का वॉटर फास्ट किया। फ्रिडमैन ने कहा कि उन्होंने यह उपवास ‘आध्यात्मिक मानसिकता’ प्राप्त करने के लिए रखा था।

इंटरव्यू के दौरान फ्रिडमैन ने पीएम मोदी से कहा, “मैंने इस बातचीत के सम्मान में लगभग दो दिन, 45 घंटे सिर्फ पानी के सहारे बिताए हैं। कोई खाना नहीं, बस पानी, ताकि मैं सही मानसिक स्थिति में आ सकूं और आध्यात्मिक स्तर पर पहुंच सकूं।” इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया दी और फ्रिडमैन के इस प्रयास की सराहना की।

उपवास आत्मसंयम और अनुशासन का प्रतीक: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने उपवास की प्राचीन भारतीय परंपरा पर चर्चा करते हुए बताया कि यह न केवल आत्मसंयम और अनुशासन का प्रतीक है, बल्कि इससे सोचने की क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि उपवास ने उनके जीवन में गहरा प्रभाव डाला है और इससे उनकी संवेदनशीलता और रचनात्मकता बढ़ी है।

पीएम मोदी ने योग और ध्यान जैसी विभिन्न विषयों पर की चर्चा

इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं, शासन और नेतृत्व दर्शन पर खुलकर बात की। बातचीत तीन घंटे तक चली, जिसमें भारत की विकास यात्रा, AI और तकनीक का भविष्य, योग और ध्यान जैसी विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

कई हस्तियों का इंटरव्यू कर चुके हैं फ्रिडमैन

लेक्‍स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट को दुनियाभर में बौद्धिक चर्चाओं के लिए जाना जाता है। वे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग, भौतिक विज्ञानी रोजर पेनरोज सहित कई प्रसिद्ध हस्तियों का इंटरव्यू कर चुके हैं।

पीएम मोदी का यह पॉडकास्ट इंटरव्यू 16 मार्च 2025 को प्रसारित किया गया, जिसे यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर काफी संख्या में लोगों ने देखा और सराहा। इस इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *