मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ को हाथ लगी ये बड़ी उपलब्धि, एकेडमी लाइब्रेरी में मिला स्पेशल स्थान

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम'

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’- मनोज बाजपेयी की अभिनीत फिल्म ‘जोरम’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की कसौटी पर खड़ी उतर नहीं पाई थी। जबकि फिल्म ने अब एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल फिल्म को अकादमी लाइब्रेरी में खास स्थान मिला है। देवाशीष मखीजा के निर्देशन में निर्मित और मनोज बाजपेयी की अभिनीत फिल्म ‘जोरम’ ने सकारात्मक जीत हासिल की है। फिल्म जहां दर्शकों की कसौटी पर खरी उतर नहीं पाई थी। लिहाजा अभिनेता को इससे खासा निराशा हुई थी।

मनोज ने वास्तविक सिनेमा के बजाय मुख्य धारा के मनोरंजनकर्ताओं को प्राथमिकता देने के बारे में चिंता जाहिर की थी। वहीं अब मनोज बाजपेयी ने ट्वीट कर अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। अभिनेता ने हाल में एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया गया। उनकी फिल्म ‘जोरम’ के स्क्रीनप्ले को एकेडमी ऑफ मोशन आर्ट्स एंड साइंस लाइब्रेरी में मुख्य संग्रह में शामिल किए जाने की जानकारी दी है।

‘जोरम’ ने बनाई एकेडमी लाइब्रेरी खास जगह

मनोज ने जोरम का एक पोस्ट शेयर करते हुए कुछ यूं लिखा, ‘यहां जोरम के लिए एक और पेज-टर्निंग जीत हासिल हुई है। स्क्रीनप्ले, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज लाइब्रेरी के मुख्य संग्रह का भाग बन गई है। जैसे ही अभिनेता ने ये खबर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की फैंस, कलाकार और फिल्म की टीम को बधाई देने लग गए। एक शख्स ने लिखा, ‘बधाई हो सर आपको।’ दूसरे यूजर्स ने सवाल किया ओटीटी रिलीज कब है, ये किस प्लेटफार्म पर आने वाली है?’

‘जोरम’ की कहानी है दिलचस्प

‘जोरम’ की कहानी का जिक्र करे तो ये एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द केंद्रित है। जोकि अपने बच्चों को सिस्टम के दमनकारी उपाय से बचाने और उसके साथ भागने की तमाम कोशिश कर रहा है। जोरम में बाजपेयी के अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब भी लीड भूमिका में है। मखीजा फिल्म के सहयोग से जी स्टूडियो के जरिए निर्मित ‘जोरम’ स्मिता तांबे और मेघा माथुर भी अहम भूमिका में है।इसके साथ ही तनीषा चटर्जी और राजश्री देशपांडे की भी खास भूमिका है। ये फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फैंस अब इसकी ओटीटी रिलीज के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मनोज के हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’- हालिया समय में मनोज बाजपेयी के फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो ये थ्रिलर ‘किलर सूप’ में कोंकणा सेन शर्मा के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। सीरीज में दोनों के अलावा नासिर सयाजी शिंदे और लाल समेत कई मंझे हुए कलाकार है। किलर सूप’ क्राइम के साथ कॉमेडी से भी लबरेज है। अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित व लिखित, हनी त्रेहान और चेतना कौशिक के द्वारा निर्मित ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 11 जनवरी 2024 को रिलीज की गई थी। मनोज की अगली सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ भी पाइपलाइन में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *