राहुल मेंटल की हत्या की गुत्थी सुलझी, दोस्त ही निकला मुख्य साजिशकर्ता; गिरफ्तार

मेवा सिंह राणा, कुरुक्षेत्र। हुड्डा ग्राउंड पिहोवा में राहुल मेंटल की हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली गई। सीआईए वन टीम द्वारा हत्या के दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। राहुल मेंटल की हत्या के दो आरोपित लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा पुत्र नानक सिंह वासी गांव सतौडा व जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी पुत्र करनैल सिंह वासी साम्भली जिला करनाल हाल निवासी दीवान कॉलोनी पिहोवा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपितों को 5 दिन के पुलिस डिमांड पर लिया गया है।

आजकल वेब टीवी द्वारा पहले ही हत्या वाले दिन 2 दिसंबर को इस बात की आशंका जाहिर की थी कि हत्या का यह मामला मृतक राहुल के साथी और गंगवार से जुड़ा हुआ है। आज पुलिस द्वारा जो खुलासा किया गया उसमें यही बात सामने आई कि राहुल मेंटल की हत्या गंगवार के चलते उसके साथी जसविंदर उर्फ सेठी की मुखबिरी के चलते हुई है।

सीआईए वन प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने किया खुलासा

हुडा ग्राउंड पिहोवा में 2 दिसंबर को हुई इस हत्या के मामले में सीआईए 1 प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार इस मामले को सीआईए को सौंपा गया था। जिसके चलते सब इंस्पेक्टर शरणजीत सिंह, एएसआई संदीप सिंह व हेड कांस्टेबल प्रवेश ने लवप्रीत सिंह बाबा जिस पर 307 में 354 के मामले दर्ज हैं और जसविंदर सिंह उर्फ सेठी जिस पर 307 के मामले दर्ज है को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि लवप्रीत की राहुल से पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी दुश्मनी के चलते थी। दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी। जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। जसविंदर उर्फ सेठी व राहुल दोनों समय का कारोबार करते थे। लवप्रीत राहुल से समय के कारोबार में से होने वाली इनकम का 50% हिस्सा मांगता था लेकिन राहुल ने देने से मना कर दिया था।

2 दिसंबर को जसविंदर ने राहुल को पिलाई थी शराब

हालांकि राहुल को राजी करने के लिए सेठी ने कई बार समझाया भी लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा रहा और हिस्सा देने से मना कर दिया। इसके बाद लवप्रीत ने जसविंदर सेठी को हत्या के काम को अंजाम देने के लिए तैयार किया। जसविंदर राहुल की मुखबिरी करने लगा और राहुल की दिनचर्या की सारी जानकारी लवप्रीत को देने लगा। योजना के अनुसार 2 दिसंबर को जसविंदर ने पहले राहुल मेंटल को हुड्डा ग्राउंड में शराब पिलाई और लवप्रीत को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद लवप्रीत अपने तीन अन्य साथियों के साथ हुड्डा ग्राउंड में पहुंचा और शराब पी रहे राहुल की गोली मारकर और तेज हथियारों से हत्या कर दी। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लेकर पुलिस रिमांड पर ले लिया है और अन्य तीन आरोपियों को भी जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *