विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सैनी का ऐलान, सीएम की शपथ से पहले 24 हजार युवाओं को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

पवन चोपड़ा, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रेस वार्ता के दौरान यह ऐलान किया था कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वह मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे, सबसे पहले हरियाणा के युवाओं को रोजगार देते हुए नौकरी की नियुक्ति पत्र पहले देंगे। सैनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से कुछ घंटे पहले ही इसकी घोषणा की थी। वहीं अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से लगभग 24000 पदों की भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके नियुक्ति पत्र पंचकूला परेड ग्राउंड में ही बांटे जाएंगे।

बता दें कि इन नियुक्तियों का रिजल्ट उस वक्त भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जारी करने को तैयार था, लेकिन तब कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। इसके बाद से इन नियुक्तियों के रिजल्ट पर रोक लग गई थी।

कांग्रेस को बताया भर्ती रोको गैंग

वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित पूरी भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव के पूरे चुनावी प्रचार में इस बात को पूरे जोर से उठाया गया कि भाजपा तो युवाओं को रोजगार देना चाहती है, लेकिन कांग्रेस का भर्ती रोको गैंग उन्हें रोजगार देने से रोक रहा है। जिसने चुनाव आयोग में जाकर होने वाली इन नियुक्तियों के रिजल्ट पर रोक लगवाई, लेकिन प्रदेश के युवाओं से वादा करते हैं कि विधानसभा चुनाव के बाद वे मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे और युवाओं को नियुक्ति पत्र पहले देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *