नई दिल्ली। अब आप भी घर बैठे ही लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नई सोशल मीडिया पॉलिसी लेकर आई है। इस पॉलिसी के तहत अगर आपके एक्स यानी ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छे फॉलोवर्स और व्यूज आते हैं तो आप इसके जरिए 2 से 8 लाख रुपये घर बैठे ही कमा सकते हैं।
दरअसल, योगी सरकार अपनी जन कल्याणकारी, लाभकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए जनता तक पहुंचाने के लिए यूपी डिजिटल मीडिया नीति 2024 लेकर आई है। इस नई पॉलिसी में सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म जैसे एक्स, फेसबुक और यूट्यूब को शामिल किया गया है। इसके जरिए सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित कंटेंट, वीडियो, ट्वीट, पोस्ट और रील को शेयर करने पर उन्हें विज्ञापन देकर प्रोत्साहित किए जाने की तैयारी है।
इस नई पॉलिसी को एक्स, फेसबुक, इंटाग्राम और यूट्यूब को सब्सक्राइबर और फॉलोवर्स के आधार पर 4 श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें एक्स, फेसबुक और इंटाग्राम धारक 5 लाख रुपए, 4 लाख रुपए, 3 लाख रुपए और 2 लाख रुपए प्रति महीने कमा सकेंगे। जबकि यूट्यूब पर वीडियो, शॉर्ट्स, पॉडकास्ट के लिए 8 लाख रुपए, 7 लाख रुपए, 6 लाख रुपए और 4 लाख रुपए रखा गया है।
आपत्तिजनक कंटेट पर सख्त कार्रवाई
इतना ही नहीं, एक्स, फेसबुक, इंटाग्राम और यूट्यूब पर अगर कोई आपत्तिजनक कंटेंट डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति कंटेंट अभद्र, अश्लील और राष्ट्र विरोधी नहीं होना चाहिए। फिलहाल सोशल मीडिया पॉलिसी को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। जो लोग सरकार के साथ जुड़कर पैसा कमाना चाहते हैं उन्हें यूपी सरकार के सूचना विभाग में आवेदन करने होंगे। अपने अकाउंट डिटेल के साथ फॉलोअर्स की संख्या आदि जानकारी लिखकर या ऑनलाइन देनी होगी। इसके बाद सरकार आए आवेदनों में से चुनिंदा लोगों का रजिस्ट्रेशन करेगी।