नई दिल्ली। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की एक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विवाद छिड़ गया है। शो के दौरान रणवीर ने एक प्रतियोगी से बेहद आपत्तिजनक सवाल किया, जिससे दर्शकों और सोशल मीडिया यूजर्स में नाराजगी फैल गई।
क्या है पूरा मामला?
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ एक टैलेंट शो है, जिसमें कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। हाल ही में शो के एक एपिसोड के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से पूछा, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?” यह सवाल सुनते ही शो में मौजूद अन्य लोग चौंक गए, और अब यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इससे पहले भी कई शो और पॉडकास्ट्स में रणवीर अपने विचारों को लेकर चर्चा में रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी टिप्पणी ने दर्शकों को आक्रोशित कर दिया।
Nahh man 😭
Beerbicep’s would you rather are wild 😭😭 pic.twitter.com/GKJGw4BYke— CaLM dAdA (@faded_clone17) February 8, 2025
सोशल मीडिया पर बढ़ता गुस्सा
यह विवाद सामने आने के बाद ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने रणवीर की कड़ी आलोचना की। लेखक और गीतकार नीलेश मिश्रा ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, “मिलिए उन विकृत क्रिएटर्स से जो हमारे देश की क्रिएटिव इकोनॉमी को आकार दे रहे हैं।” कई यूजर्स ने शो के मेकर्स और प्लेटफॉर्म्स से मांग की है कि वे इस तरह की असंवेदनशील और अनुचित कंटेंट को बढ़ावा देना बंद करें।
अपूर्वा मुखीजा की टिप्पणी भी विवादों में
शो में मौजूद एक और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा ने भी महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके कारण उनकी भी आलोचना हो रही है।
क्या होगी कार्रवाई?
सोशल मीडिया पर बढ़ती नाराजगी के बावजूद अभी तक रणवीर अल्लाहबादिया या समय रैना की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। कई यूजर्स इस शो को बैन करने और संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शो के निर्माता और रणवीर इस विवाद पर क्या सफाई देते हैं।