रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद के सामने टेके घुटने, 2 रन से मिली शिकस्त; SRH को मिली लगातार दूसरी जीत

Sunrisers Hyderabad

नई दिल्ली। IPL 2024 के 22वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया है। हैदराबाद द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य को चेज करने में पंजाब नाकाम रही और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। हैदराबाद की गेंदबाजी कसी हुई रही। इस तरह हैदराबाद की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं पंजाब की यह तीसरी हार है। यह मुकाबला महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा था।

हैदराबाद द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके तीन विकेट महज 20 के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट का पतन होता गया। पंजाब के किसी खिलाड़ी के बीच पार्टनरशिप नहीं बन पाई। सैम करण ने 29, शशांक सिंह ने 28 रनों का योगदान दिया। लेकिन कोई भी खिलाड़ी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाया।

पावरप्ले पर रही हैदराबाद की पकड़

हैदराबाद की तरफ से बढ़िया गेंदबाजी रही। भुवनेश्वर कुमार ने पहला ही ओवर मेडन निकाला। इसके बाद उन्होंने अगले दो ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटक लिए। वहीं पैट कमिंस, नटराजन और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट झटककर मैच पर पकड़ बना ली। पावरप्ले पर पूरी तरह से हैदराबाद का कब्जा रहा। गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को पूरी तरह बांध के रखा।

नीतीश रेड्डी ने की शानदार बल्लेबाजी

इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। नीतीश रेड्डी के बल्ले से 37 गेंद पर 64 रन निकले, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। अब्दुल समद और शहबाज अहमद के बीच शानदार साझेदारी रही। इसके दम पर टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंच सका।

अर्शदीप सिंह ने झटके 4 विकेट

पंजाब की गेंदबाजी की बाद करें, तो अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 4 विकेट झटके। उनके अलावा सैम करन और हर्षल को 2-2 सफलता मिली और रबाडा के खाते में एक सफलता रही। वहीं हरप्रीत बरार महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 48 रन खर्च किए। उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। वहीं अर्शदीप सिंह के विकल्प के तौर पर प्रभसिमरन सिंह को लाया गया, लेकिन वे भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *