‘मुजरे वाली नहीं मुल्क वाली’, आजादी की लड़ाई की ऐसी कहानी कर देगी आपके रोंगटे खड़े; देखें ‘हीरामंडी’ का ट्रेलर

हीरामंडी का ट्रेलर लॉन्च

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का आज ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। यह सीरिज पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। आज फाइनली इस मूवी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर का हर सीन धमाकेदार है। ये मूवी आजादी की लड़ाई की कहानी अलग एंगल से सुनाती है।

फिल्म मेकर्स की तरफ से एक दिन पहले इस बात का ऐलान कर दिया गया था कि मंगलवार यानी आज हीरामंडी वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया जाएगा। संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।

कहानी आजाद भारत से पहले की

‘हीरामंडी- द डायमंड बाजार’ के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि आजाद भारत से पहले लाहौर के रेड लाइट एरिया की तवायफों ने किस तरह से ब्रिटिश शासनकाल की नींव को हिला कर रखा दिया। देश स्वतंत्रता संग्राम में इनका योगदान कितना अहम रहा है। वह आपको भंसाली की इस सीरीज में देखने को मिल जाएगा।

इन कलाकारों से सजी होगी सीरीज

मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिती राव हैदरी जैसे स्टार्स से सजी ये फिल्म पावरफुल सीन्स से भरी हुई है। फिल्म के आलीशान सेट्स और महंगे कॉस्ट्यूम्स को लेकर तो पहले ही बात हो चुकी है लेकिन ट्रेलर के सामने आते ही फैंस हैरान रह गए हैं।

जानिए कब रिलीज होगी हीरामंडी

सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेहगल, संजीदा शेख, शेखर सुमन, फरदीन खान और अध्ययन सुमन की झलक आपको हीरामंडी के इस ट्रेलर में देखने को मिल जाएगी। बता दें कि 1 मई 2024 को इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *