होटल स्टाफ की सूझबूझ, कार ड्राइवर की चालाकी; बेटे की कातिल AI एक्सपर्ट मां की गिरफ्तारी की जानिए इनसाइड स्टोरी

बेटे की कातिल AI एक्सपर्ट मां की गिरफ्तारी

 बेटे की कातिल AI एक्सपर्ट मां की गिरफ्तारी – गोवा की राजधानी पणजी में मां तो बेटे का कत्ल तो कर चुकी थी, लेकिन उसे यह समझ नहीं आ रहा था कि लाश को कैसे ठिकाने लगाया जाए। उसे पता था कि बैग में लाश को ठूंस कर वो फ्लाइट से बेंगलुरु नहीं जा सकती, क्योंकि एयरपोर्ट पर चेकिंग होती है और बैक की स्कैनिंग होगी तो उसमें वह पकड़ी जाएगी। तब उसने तय किया कि वह कैब से सड़क के रास्ते बेंगलुरु जाएगी और शायद उसी रास्ते में वहां किसी सुनसान जगह पर लाश को ठिकाने लगा देगी। अपने ही मासूम बेटे की हत्या की आरोपी मां, अपनी इस प्लानिंग में भी कामयाब हो जाती, लेकिन गोवा के सोल बनयान ग्रैंडे होटल के स्टाफ और टैक्सी ड्राइवर की सूझबूझ ने हत्यारी मां की इस योजना पर पानी फेर दिया।

होटल के स्टाफ को हुआ शक

वह होटल का स्टाफ ही था, जिसने पहली बार कमरे में खून की बूंदे देखी थी, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट डेटा साइंटिस्ट और स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ के फ्लाइट की बजाय कैब से बेंगलुरु जाने पर शौक हुआ। वह होटल का स्टाफ था, जिसने पहली बार यह नोटिस किया की सूचना सेठ तो एक बच्चे के साथ आई थी, लेकिन चेक आउट करते वक्त बच्चा उनके पास नहीं था। इसके बाद होटल के स्टाफ ने सबसे पहले लोकल पुलिस को इसकी सूचना दी और इसके बाद पुलिस की एक टीम होटल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने होटल के ट्रैवल डेस्क से उसे टेबल एजेंसी का नंबर निकाला, जिसमें सूचना सेठ के लिए इनोवा कार भेजी थी। पुलिस ने उस ड्राइवर को फोन मिलाया। फोन मिलाते ही उसने कहा कि वो कार में बैठी मैडम से उनकी बात कराए।

पुलिस ने सूचना सेठ से पूछा- आपका बेटा कहां है?

सूचना सेठ से लाइन पर बात होते पुलिस ने सूचना से पूछा कि आपका बेटा कहां है और वह आपके साथ वापस क्यों नहीं गया? सूचना सेठ ने बेखौफ जवाब दिया कि वह गोवा में अपने एक रिश्तेदार के पास है और कुछ दिन बाद लौटेगा। उसने बाकायदा गोवा में अपने रिश्तेदार का पता भी दिया। इसके बाद पुलिस ने उस पते की जानकारी के लिए पुलिस की एक टीम भेजी, लेकिन वह पता गलत निकला। इसके बाद पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने एक बार फिर से कार ड्राइवर को फोन मिलाया। लेकिन तारीफ गोवा पुलिस की भी है, जिसने इस सूचना के मिलते ही फौरन गोवा से लेकर चित्रदुर्ग तक अपना जाल बिछा दिया।

पुलिस ने चतुराई दिखाकर ड्राइवर से कही ये बात

गोवा पुलिस ने धीमे से ड्राइवर से कहा कि तुम्हें अपने करीब कोई भी पुलिस स्टेशन दिखाई दे तो फौरन गाड़ी को वहां लेकर जाए। तभी कार ड्राइवर को चित्रदुर्ग इलाके में मौजूद आईमंगला पुलिस स्टेशन दिखाई दिया। तभी कार ड्राइवर ने फौरन गाड़ी को पुलिस स्टेशन में घुसा दिया। इसके बाद ड्राइवर ने गोवा पुलिस की बात आईमंगला पुलिस स्टेशन में मौजूद पुलिस वालों से कराई। इसके बाद गोवा पुलिस ने आईमंगला पुलिस को सारी बातें बताई और सूचना और उसके सामान की तलाशी करने की रिक्वेस्ट की।

बैग खोलते ही पुलिस के उड़े होश

बेटे की कातिल AI एक्सपर्ट मां की गिरफ्तारी- इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने इनोवा कार की तलाशी लेना शुरू किया। उसमें एक बड़ा बैग मिला, जिसे खोलते ही पुलिस के होश उड़ गए। उसमें एक बच्चे की लाश थी। पुलिस ने हत्यारोपी सूचना सेठ को फौरन हिरासत में लिया। इसके बाद गोवा पुलिस को सूचित किया कि बच्चों की लाश बैग में मिली है। पुलिस की टीम इस केस की जांच कर रही है। आखिर सूचना सेठ ने अपने ही बेटे का कत्ल क्यों किया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *