फाइटर की कमाई में गिरावट, 5वें दिन सिंगल डिजिट में सिमट कर रह गई फिल्म ,देखे कमाई का आंकड़ा

फाइटर की कमाई में गिरावट

फाइटर की कमाई में गिरावट- फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को खासा पसंद आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन गुजर गए हैं।वहीं बीते 4 दिन में फिल्म 100 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी है, तो चलिए जानते हैं, इसके पांचवें दिन का कलेक्शन

सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित और ऋतिक और दीपिका की अभिनीत फिल्म फाइटर 25 फरवरी को जनवरी को थिएटर में रिलीज की गई थी। रिलीज के पहले चार दिनों के अंदर ही इसने 100 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया था। जबकि वीकेंड के बाद फिल्म की हालत कुछ खराब दिखी। वहीं बीते सोमवार को इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कुछ कमी नजर आई। लिहाजा आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की स्थिरता को लेकर मेकर्स और अभिनेता की चिंता बढ़ गई है।

ऋतिक और दीपिका की अभिनीत फिल्म ‘ फाइटर’ अपने दमदार एरियल एक्शन के साथ नए साल में 25 जनवरी को सिनेमाघरो में रिलीज की गई थी। इसने रिलीज के पहले दिन 24.26 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन पब्लिक होलीडे के चलते फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखा गया। 26 जनवरी के मौके पर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 41.20 कारोबार किया। जबकि तीसरे दिन कलेक्शन का ग्राफ कुछ गिरता नजर आया। पहले शनिवार को फिल्म ने जहां 27 .60 करोड़ रुपए खाते में दर्ज किए थे। वहीं रविवार यानी 28 जनवरी को फिल्म ने बीते शनिवार की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया और ये 30.20 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही।इस कदर फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ पार करने में सफल रही। और पहले वीकेंड में 123.26 रुपए अपने नाम कर पाई।

पहले वीकेंड के बाद फाइटर की असली परीक्षा बीते सोमवार को हुई थी।रिलीज के पांचवें दिन फिल्म की अब तक की कमाई सबसे कम दर्ज हुई। सैकनिल्क रिपोर्ट्स की माने तो सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ने पांचवें दिन 8 से 9 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 5 दिनों बाद फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टोटल 131 से 132 करोड़ रुपये हो गया है।

फाइटर वर्ल्डवाइड इतने करोड़ कमा डाले
फाइटर की कमाई में गिरावट- फाइटर के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन का जिक्र करे तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 36.04 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन इसने 64.57 करोड़ और तीसरे दिन पर 56.19 करोड़ रुपए खाते में दर्ज किए। हालांकि चौथे दिन फिल्म ने महज 52.74 करोड़ रुपए कमाए थे। चार दिनों में फिल्म ओवरसीज पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकी। फाइटर ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 206.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *