अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन में मौजूद रहा बॉलीवुड का ये बड़ा सितारा, जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी इनकी फिल्म

अबू धाबी में हिंदू मंदिर

अबू धाबी में हिंदू मंदिर- अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बेहद जल्द बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इसी बीच अक्षय कुमार ने सरस्वती पूजा के दिन अबू धाबी पहुंचकर बीएपीएस संस्था के बने पहले मंदिर का उद्घाटन समारोह में भाग लेते और मंदिर का दर्शन करते नजर आए। इस समारोह के दौरान अक्षय कुमार को सफेद और गोल्ड कलर का कुर्ता पहने देखा गया। अक्षय कुमार लंबे समय से मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय है। इतने सालों बाद भी इनकी लोकप्रियता में कोई खास कमी नही आई है। साल में अभिनेता इक्का दुक्का फिल्मों में नजर आ ही जाते है।

भव्य मंदिर को बनाने में धातु का इस्तेमाल नहीं

अबू धाबी में बना ये भव्य मंदिर प्राचीन वास्तु कला पद्धतियों का उपयोग करके बनाया गया है। वहीं इस मंदिर को बीएपीएस हिंदू मंदिर के नाम से भी जाना जा रहा है। आपको जानकर खासा दिलचस्प लगेगा कि मंदिर में तापमान नापने और भूकंप की गतिविधि पर निगरानी रखने के लिए 300 से अधिक हिंदू मंदिर तकनीकी वाले सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर के निर्माण में किसी भी तरह के धातु का इस्तेमाल नहीं किया गया।

इतने करोड़ लागत का बना है मंदिर

इसी कड़ी में आपको बता दें कि बीएपीएस स्वामीनाथन संस्थान में दुबई अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मूरेखा में 27 एकड़ की जगह पर करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से इस शानदार मंदिर का निर्माण किया गया है।

पीएम मोदी ने किया मंदिर का उद्घाटन

बीते मंगलवार को यूएई के साथ तमाम द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने और ‘अहलान मोदी’ भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बीते बुधवार शाम को अबू धाबी में बने सबसे बड़े हिंदू मंदिर का अपने हाथों से उद्घाटन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *