नई दिल्ली। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 17 साल के सूखे को खत्म कर दिया। टीम ने बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया। यह मुकाबला इतना आसान नहीं था। मैच पूरी तरह आखिरी तक रोमांचक बना रहा। मैच का पलड़ा दोनों तरह झुकता रहा लेकिन आखिरकार भारतीय टीम को जीत मिली।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। एक समय ऐसा लगा कि ट्रॉफी हाथ से निकल गया लेकिन इस दौरान पांच ऐसे मौके आए, जब भारत ने पूरा गेम पलट दिया।
भारत के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा 5 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 2 चौके लगाए। इसके बाद ऋषभ पंत बैटिंग करने आए, लेकिन जीरो पर ही आउट हो गए। पंत को केशव महाराज ने पवेलियन लौटाया। टीम का तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बाजी पलट दी। कोहली और अक्षर ने साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
1. कोहली-अक्षर के बीच रही साझेदारी
भारत के शुरुआती तीन विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच अहम साझेदारी हुई। कोहली और अक्षर ने 54 गेंदों में 72 रनों की पार्टनरशिप बनाई। अक्षर पटेल ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन बनाए। शिवम दुबे ने 16 गेंदों में 27 रन जोड़े। इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बना लिए।
2. बुमराह और अर्शदीप ने दिए झटके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। 12 रन के स्कोर पर उसके दो बल्लेबाज रीज हेंड्रिक्स और कप्तान एडिन मार्करम चलते बने। इसके बाद अफ्रीकी टीम थोड़ी संभल कर खेली और स्कोर को 70 पहुंचाया। इसके बाद अक्षर ने स्टब्स को भी बोल्ड कर दिया। यहां से फिर टीम ने वापसी की।
3. हार्दिक ने क्लासेन का किया शिकार
टीम के लिए पांचवें नंबर पर हेनरिक क्लासेन बैटिंग करने आए। उन्होंने 27 गेंदों में 52 रन बनाए। क्लासेन ने इस पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने टीम इंडिया के फैंस की धड़कन बढ़ा दी थी। लग रहा था कि मैच अब हाथ से निकल गई, लेकिन हार्दिक पांड्या नामक तूफान की फिर एंट्री हुई। उन्होंने क्लासेन को चलता कर दिया। क्लासेन विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच थमाकर आउट हुए।
4. सूर्या ने लपका मिलर का कैच
इसके बाद डेविड मिलर क्रीज पर थम गए। वह काफी खतरनाक साबित हो रहे थे। मिलर ने 17 गेंदों में 21 रन ठोक दिए। उनके क्रीज पर रहते सबकी सांसें अटकी हुई थी। इसी बीच पंड्या के एक गेंद को उन्होंने छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उसे बेहतरीन तरीके से लपक लिया। इस कैच के बाद यह लगने लगा कि ट्रॉफी भी हमने पा लिया।
5. आखिरी ओवरों में किया बचाव
गेंदबाजों ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। भारत की ओर से पारी का 18वां ओवर बुमराह ने किया। उन्होंने इस ओवर में महज 2 रन दिए। दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 157 रन बना लिए थे। इसके बाद 19वां ओवर अर्शदीप लेकर आए। उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए। इसके बाद आखिरी ओवर पांड्या ने किया। उन्होंने विकेट लेने के साथ-साथ सिर्फ 8 रन दिए। इस तरह भारत ने यह मैच 7 रनों से जीत लिया।