कोहली की बादशाहत बरकरार, ऑरेंज कप पर जमाया कब्जा; पर्पल कप पर इस खिलाड़ी की दावेदारी

कोहली की बादशाहत बरकरार, ऑरेंज कप पर जमाया कब्जा

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर ऑरेंज कप कब्जा जमा लिया है। किंग कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 रनों की पारी खेल अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। किंग कोहली ने न सिर्फ टीम को मैच में जिताने का प्रयास किया बल्कि अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप के हकदार भी बन गए।

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 52वें मुकाबले में 42 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कप पर फिर से कब्जा कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में उनसे यह कैप छीन ली थी। कोहली अब गायकवाड़ से 33 रन आगे हैं। वहीं पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। उन्होंने 17 विकेट के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

विराट ने बनाए सर्वाधिक रन

विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल 2024 में खेले 11 मैचों में 67.75 की शानदार औसत और 148.09 के स्ट्राइक रेट के साथ 542 रन बनाए हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 509 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों के अलावा अभी तक कोई इस सीजन 500 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया है।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में सभी भारतीय शामिल हैं। विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा इस लिस्ट में सई सुदर्शन, रियान पराग और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ 64 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी 352 रनों के साथ इस लिस्ट में 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

प्लेयर-मैच-रन-औसत
विराट कोहली-11-542-67.75
ऋतुराज गायकवाड़-10-509-63.62
साई सुदर्शन-11-424-42.40
रियान पराग-10-409-58.43
केएल राहुल-10-406-40.60

जसप्रीत बुमराह 11 मैचों में 17 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन जसप्रीत बुमराह के ठीक पीछे 15 विकेट के साथ खड़े हैं। आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 की सूची में बुमराह और नटराजन के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान, पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल और कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *