नोरा फतेही और विद्युत की रोमांटिक केमिस्ट्री- विद्युत जामवाल और नोरा फतेही अभिनीत फिल्म ‘क्रैक’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है। हालिया समय में फिल्म का सॉन्ग दिल झूम रिलीज किया गया है। इसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी।
फिल्म ‘क्रैक’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में दर्ज है। ये फिल्म एक्सट्रीम खेल और एक्शन का वादा दर्शकों को पेश करती है। इसमें विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन समेत और भी तमाम एक्टर शामिल है। वहीं दिलचस्प टीजर के बाद, साउंडट्रैक का पहला सॉन्ग इसका टाइटल दिल झूम अब लॉन्च कर दिया गया है। इस रोमांटिक नंबर्स को विद्युत और नोरा की जोड़ी ने बेहद खूबसूरती से पर्दे पर पेश किया है।
इसी कड़ी में बता दें कि 15 जनवरी को अपकमिंग फिल्म ‘क्रैक- जीतेगा तो जिएगा’ की मेकर्स ने अपने फिल्म का पहला ट्रैक दिल झूम रिलीज किया है। फिल्म में विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की शानदार जोड़ी का ये रोमांटिक नंबर अली जफर के लोकप्रिय ट्रैक झूम का नया वर्जन माना जा रहा है। अली जफर के जरिए लिखित और म्यूजिक दी गई है।
तनिष्क बागची ने दिया संगीत
वहीं तनिष्क बागची ने गुरप्रीत सैनी के नए गीतों के साथ दिल झूम के लिए बेहद खास म्यूजिक इस्तेमाल किया है। विशाल मिश्रा और श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज इस दिल को जीत लेने वाली धुन को जीवंत करने का काम करती है।
शानदार है विद्युत और नोरा की केमिस्ट्री
नोरा फतेही और विद्युत की रोमांटिक केमिस्ट्री- विद्युत और नोरा की इलेक्ट्रिक केमिस्ट्री ने फैंस को खासा उत्साहित कर दिया है। फिल्म की रोमांटिक कहानी को खूबसूरती से पिरोते हुए दिल झूम एक रोमांटिक फिलिंग्स पेश करता है। जो कि निस्संदेह रूप से फिल्म के प्रति प्रत्याशा और उत्साह का इजाफा करता है। अपनी फिल्म में झूम को शामिल करने के अपने फैसले पर बातचीत करते हुए विद्युत ने एक बयान में कहा था कि झूम उनकी रोमांटिक प्लेलिस्ट में लगातार बना हुआ है।