नई दिल्ली। यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में एल्विश यादव पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दरअसल, एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत लखनऊ में केस दर्ज किया गया है। साथ ही ईडी मुख्यालय की ओर से निर्देश मिलने के बाद लखनऊ जोनल ऑफिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी।
ईडी इस मामले में एल्विश यादव को पूछताछ के लिए समन भेजेगी। एल्विश के पास लग्जरी कारों के काफिले पर भी पूछताछ होगी। इसी मामले में 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार भी किया था। इस पूरे मामले में एनसीआर के बड़े होटलों, फार्म हाउस, रेव पार्टियों में सांपों के जहर सप्लाई करने की बात सामने आई थी।
नोएडा में दर्ज हुई थी एफआईआर
बता दें कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के गौरव गुप्ता ने नोएडा के सेक्टर 49 में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर एल्विश यादव और 5 अन्य लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी की थी। आरोप है कि एल्विश यादव सांपों का जहर और जिंदा सांपों को अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैरकानूनी रेव पार्टी करते हैं।
एल्विश ने आरोपों को किया खारिज
इस मामले पर एल्विश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है। बता दें, 17 मार्च को यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं।