नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शनिवार को दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल का नया प्रमुख नियुक्त किया। बता दें, केरल कैडर के 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी नितिन अग्रवाल को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) के एक आदेश द्वारा शुक्रवार को बीएसएफ महानिदेशक के पद से हटा दिया गया था।
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए मेमोरेंडम में कहा गया, “बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल को उनके राज्य कैडर में तत्काल प्रभाव से भेज दिया गया है। अब डीजी पद का अतिरिक्त प्रभार डीजी दलजीत सिंह चौधरी को सौंपा गया है। दलजीत सिंह नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक डीजी बीएसएफ का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।” नितिन अग्रवाल केरल कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
पंजाब सेक्टर में घुसपैठ की घटना वजह
पंजाब सेक्टर से लगातार हो रही आतंकी घुसपैठ को प्रभावशाली ढंग से काबू ना कर पाना भी इस एक्शन की बड़ी वजह मानी जा रही है। पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 2 वरिष्ठतम अधिकारियों को इस तरीके से हटाया गया है, जो किसी अर्ध सैनिक बलों को लीड कर रहे थे।