बॉलीवुड की अदाकारा माधुरी दीक्षित बेहद जल्द डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में नजर आने वाली है। ये डांस शो अपने नए सीजन के साथ टीवी पर लौट रहा है।हालांकि ये 3 फरवरी से टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। रियलिटी शो में माधुरी दीक्षित नेने के अलावा सुनील शेट्टी बतौर जज के रूप में नजर आएंगे।इसी कड़ी में बता दें कि डांस शो में अलग-अलग आयु वर्ग के कंटेस्टेंट भाग लेंगे।लिहाज शो से अधिक से अधिक लोग खुद कनेक्ट कर पाएंगे।
‘ डांस दीवाने ‘ नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर बॉलीवुड की अदाकारा माधुरी दीक्षित धमाकेदार वापसी कर रही है। शो में माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी जज की कुर्सी संभालेंगे और भारती सिंह शो को होस्ट करती नजर आएंगी। शो का प्रीमियर 3 फरवरी को होने वाला है। ये इस शनिवार रविवार रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। आपको मालूम होगा कि शो के पिछले सीजन में डांस के तमाम रूपों को स्टेज पर दिखाया गया है।
शो ‘ अब हर उम्र को मिलेगा स्टेज ‘ मंत्र के साथ आगे बढ़ने को है। इसके जरिए हर आयु वर्ग के कलाकार को मंच पर अपना डांस दिखाने और ‘अल्टिमेट डांस दीवाने’ की ट्रॉफी अपने नाम करने का सुनहरा मौका मिलेगा। माधुरी दीक्षित एक बार फिर शो में जज के रूप में नजर आने वाली है।इनके साथ बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी जज के रूप में पहली बार देखेंगे ।दोनों रियलिटी शो के मंच पर थिरकाते नजर आएंगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।
टैलेंट शो करने का मौका मिलेगा
‘ डांस दीवाने’ दर्शकों के लिए बेहद खास है क्योंकि इस बार रियलिटी शो में लाफ्टर क्वीन भारती सिंह होस्ट करेंगी।शो ‘ आपके परिवार से हमारे खास परिवार तक ‘ के दर्शकों को खुद में समेटते हुए आगे बढ़ेगा, जोकि इंडिया का पहला डांस परिवार बनने वाला है। शो के जज कंटेस्टेंट के साथ डांस का न केवल आकलन करते नजर आएंगे बल्कि कंटेस्टेंट के टैलेंट के मुताबिक डांस फैमिली बनाएंगे। जिसमें तीन पीढ़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का बेहद खास चांस मिलेगा।