साल 2012 में एक न्यूज़ काफी सुर्खियों में थी। इस न्यूज़ के मुताबिक मीडिया हाउस की कर्ता – धर्ता इंद्राणी मुखर्जी पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप लगा था। लिहाजा इंद्राणी को मर्डर केस में 6 साल 9 जेल में रहना पड़ा था। अब नेटफ्लिक्स ने इसी की डॉक्यूमेंट्री तैयार की है। जोकि बेहद जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने को है, तो चलिए जानते हैं इसकी रिलीज डेट।
साल 2012 का वो हत्या का केस जिसमें मां और बेटी के रिश्ते को तार-तार करके रख दिया था।इस हत्या से हर किसी का दिल दहल उठा था। वहीं इस मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी थी। 25 साल की शीना बोरा रिश्ते में इंद्राणी मुखर्जी की बेटी थी। हत्या के 3 साल बाद इंद्राणी और उनके खास ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्त में लिया था।
इस मर्डर केस हुए 12 साल गुजर चुके हैं लेकिन अभी भी इस मर्डर की गुत्थी पुलिस सुलझा नहीं पाई है। अब इस मर्डर केस पर डॉक्यूमेंट्री की घोषणा की गई है। हाल में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शीना बोरा केस पर डॉक्यूमेंट्री की घोषणा की है। इससे लोग कहानी को बेहद करीब से समझ पाएंगे।
29 जनवरी को पोस्टर साझा किया गया
नेटफ्लिक्स पर बेहद जल्द शीना बोरा मर्डर केस की डॉक्यूमेंट्री सीरीज रिलीज होगी।इस सीरीज के नाम का जिक्र करे तो ये ‘ इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी बरीड ट्रुथ’ है। वहीं 29 जनवरी को नेटफ्लिक्स ने डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर के साथ सीरीज की घोषणा की थी।पोस्टर पर गौर करें तो इसमें इंद्राणी का आधा चेहरा ही नजर आ रहा।
पोस्टर को साझा करते हुए बतौर कैप्शन में लिखा गया था ‘ एक सनसनीखेज स्कैंडल जिसने पूरे देश के लोगों को दहलाकर रख दिया था, इसके केंद्र में एक परिवार के सबसे गहरे छुपे राज थे’ ये सीरीज 23 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।