सनी लियोनी ने अभिनय की दुनिया में बेशुमार नाम कमाया है। वहीं अब ये कुछ नया करने को तैयार है। दरअसल सनी लियोनी ने नोएडा सेक्टर 129 में स्थित गुलशन मॉल में चिका लोका नाम का एक रेस्टोरेंट खोला है।अगर आप खाने का शौक रखते हैं तो ये आपके लिए बड़े काम की खबर है।वहीं रेस्टोरेंट में खाने का रेट भी बेहद रीजनेबल है।
बॉलीवुड में बड़ी पहचान बनाने के बाद सनी लियोनी अब एक रेस्टोरेंट की मालकिन बन चुकी है।सनी के रेस्टोरेंट का नाम का जिक्र करें तो वो चिका लोका है। इसकी खासियत है कि ये रेस्टोरेंट दिल्ली एनसीआर के नोएडा सेक्टर 129 स्थित गुलशन मॉल में स्थित है
जोकि नोएडा और ग्रेनो के सेंटर में ह। बॉलीवुड की अदाकारा अपने इस रेस्टोरेंट के चलते खास चर्चा में है।
चिका लोका रेस्टोरेंट के हालिया जनरल मैनेजर भूपेश सिंह का कहना है कि यहां पर अन्य रेस्टोरेंट की अपेक्षा में खाने की प्राइस बेहद रीजनेबल है। यही नहीं खास रेस्टोरेंट में लोग पार्टी के दौरान शानदार दृश्य का भी बाकायदा लुफ्त उठा सकते हैं। हालांकि नोएडा और ग्रेनो के सेंट्रल में ऐसा होना एक एकदम अलग बात है। माना जा रहा है कि सनी लियोनी का ये पहला रेस्टोरेंट नोएडा के सेक्टर 129 स्थित गुलशन मॉल में चौथे और टॉप फ्लोर पर खोला गया है। यहां पर खाने के साथ ही आप पार्टी भी चाहे तो कर सकते हैं।
रेस्टोरेंट की खासियत
रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर भूपेश सिंह का कहना था कि इसके सबसे प्लस प्वाइंट का जिक्र करें तो ये ग्रेनो और नोएडा के बीचों बीच है। इस रेस्टोरेंट को वो दो प्रकार से संचालित कर रहे हैं, नीचे वाला फ्लोर डीजे के साथ आप पार्टी करने के लिए है।फैमिली के साथ खाने और इंजॉय करने के लिए अच्छा विकल्प है।ये युवाओं के लिए भी बेहद खास इंजॉयमेंट वाला प्लेस है।
फीडबैक कुछ यूं रहा
चिका लोका रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर भूपेश सिंह का कहना था कि उनको महज मात्र तीन दिन ही बीते है।बाकी रेस्टोरेंट की तुलना में चिका लोका के प्राइज बेहद रीजनेबल है।